वाराणसी: वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से अहमदाबाद तक के बीच का सफर अब आसान होगा. इसके तहत वाराणसी से अहमदाबाद के लिए स्पाइसजेट एयरलाइंस द्वारा डेली विमान सेवा शुरू करने की घोषणा की गई है. यह विमान सेवा कल 4 अगस्त से शुरू की जाएगी. एयरलाइंस द्वारा विमान सेवा का शेड्यूल जारी कर बुकिंग शुरू कर दी गई है.
स्पाइसजेट एयरलाइंस के शेड्यूल के अनुसार विमान एसजी-596 वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रोजाना दोपहर 1:10 बजे उड़ान भरेगा. यह विमान दोपहर 3:10 बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. वहीं अहमदाबाद एयरपोर्ट से विमान एसजी-354 रोजाना सुबह 10:30 बजे उड़ान भरेगा और दोपहर 12:30 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड करेगा.
वेबसाईट, ऐप या फिर काउंटर से टिकट बुक कर सकते
स्पाइसजेट एयरलाइंस के अधिकारियों ने बताया कि पैसेंजर हमारी वेबसाईट और ऐप के माध्यम से या फिर काउंटर से टिकट बुक कर सकते हैं. वाराणसी से अहमदाबाद जाने का किराया 6000 रुपए से अधिक है. अहमदाबाद से वाराणसी आने का किराया 4800 रुपए से अधिक है. अधिकारियों ने बताया कि फ्लेक्सी फेयर होने के चलते किराए में उतार-चढ़ाव हो सकता है.
मौजूदा समय में वाराणसी एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलूरु, हैदराबाद, चेन्नई, देहरादून, जयपुर, गोरखपुर, गुवाहाटी सहित अन्य शहरों के लिए सीधी घरेलू विमान सेवा उपलब्ध है. इसके अलावा शारजाह के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा सीधी विमान सेवा संचालित की जाती है.
इसे भी पढे़ं- मौसम खराबी के चलते विमान को रांची में उतरने की नहीं मिली अनुमति, वाराणसी किया गया डायवर्ट