वाराणसी: वाराणसी जिले में लगातार चुनावों में हार का मुंह देख रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए वर्ष 2020 का आखिरी महीना सौगात बनकर आया. शिक्षक एमएलसी वाराणसी खण्ड से लालबिहारी यादव और स्नातक एमएलसी खण्ड से आशुतोष सिन्हा ने वाराणसी में शानदार जीत दर्ज की है.
उत्साह में सपाई
वाराणसी के साथ-साथ आस पास के जिले बीजेपी का गढ़ माने जाते हैं. इसके अलावा वाराणसी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का संसदीय क्षेत्र भी है. ऐसी स्थिति में उत्तर प्रदेश की उच्च सदन के लिए सपा से अधिकृत दोनों प्रत्याशियों की विजय राजनीतिक दलों के लिए चौकाने वाली बात है. लम्बे इन्तजार के बाद मिली दोहरी जीत से सपाइयों का उत्साह देखने लायक है.
जीत के बाद पार्टी की बैठक
सपा के ब्लॉक अध्यक्ष प्यारेलाल यादव ने लेदुपुर स्थित पार्टी कार्यालय पर शनिवार को बैठक की. उन्होंने जिला अध्यक्ष सुजीत यादव के नेतृत्व की सराहना करते हुए शिक्षक और स्नातक मतदाताओं का आभार प्रकट किया. साथ ही पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई दी. इसके अलावा सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पहाड़ियां मंडी पहुँचकर नवनिर्वाचित स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा का जोरदार स्वागत किया.