लखनऊ : निकाय चुनाव में जीत हासिल करने के लिए एक ओर जहां लखनऊ में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव मेट्रो में चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं, तो वहीं वाराणसी में समाजवादी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कमान संभाली है. अपने वाराणसी दौरे पर वो लगातार प्रचार-प्रसार के माध्यम से सपा की चुनावी जमीन मजबूत करने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने जीत का बड़ा दावा भी किया है.
जी हां, वाराणसी में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि इस बार चुनाव में समाजवादी पार्टी की साइकिल आगे निकल चुकी है, बीजेपी पीछे है. बीजेपी की जुमलेबाजी और शोषण करना अब जनता भी समझ चुकी है. यही वजह है कि अब इस चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की लोकप्रियता बढ़ी है और हम निकाय चुनाव जीत रहे हैं.' उन्होंने कहा कि 'लंबे अरसे से सरकार होने के बाद भी आज तक बीजेपी सड़कों से कूड़ा नहीं साफ़ कर पाई, लोगों को साफ पानी नहीं दे पाई. बनारस के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं. जनता बीजेपी का छलावा समझ चुकी है और इस बार अपने मत के माध्यम से बीजेपी को जवाब देने जा रही है. मैं यहां से इस बात का दावा करता हूं कि इस बार के चुनाव में समाजवादी पार्टी जीत रही है, हमारी साइकिल विकास के रथ पर बैठकर के आगे निकल चुकी है.'
पदयात्रा व जनसभा के जरिए मांगेंगे साथ : बताते चलें कि 'सपा प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पदयात्रा का आयोजन किया गया है, जो वाराणसी के अलग-अलग हिस्सों में संचालित हो रही है. सुबह पदयात्रा के बाद दोपहर में पार्टी की ओर से करौंदी इलाके में जनसभा का भी आयोजन किया गया है, जहां पर सपा की ओर से जनता से उनके पक्ष में वोट देने की अपील की जा रही है, इसके साथ ही देर शाम पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के जरिए लोगों को समाजवादी पार्टी की उपलब्धियां बताई जाएंगी.'
यह भी पढ़ें : प्रदेश में कक्षा एक में प्रवेश की आयु के निर्धारण के बाद निजी प्री-प्राइमरी स्कूलों के लिए यह है तैयारी, आदेश जारी