ETV Bharat / state

सपा ने लगाए विवादित पोस्टर: राजभर को बताया गीदड़ उनके बेटे को चूहा, अखिलेश को शेर - SP put up controversial posters

वाराणसी में सपा कार्यकर्ताओं ने ओमप्रकाश राजभर और उनके बेटे अरविंद राजभर को लेकर विवादित पोस्टर जारी किया है. इसमें राजभर को गीदड़ बताया तो अखिलेश को शेर दिखाया गया है.

etv bharat
सपा ने लगाए विवादित पोस्टर
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 3:27 PM IST

Updated : Jul 30, 2022, 4:18 PM IST

वाराणसी: समाजवादी पार्टी में अब ओमप्रकाश राजभर का खुलकर विरोध हो रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को सपा कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में ओमप्रकाश राजभर उनके बेटे अरविंद राजभर को लेकर एक विवादित पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में अखिलेश यादव को एक तरफ जहां बब्बर शेर के रूप में दिखाया गया है, तो दूसरी ओर ओमप्रकाश राजभर और उनके बेटे अरविंद राजभर को चूहे के रूप में बताया गया है.

इस विवादित पोस्टर को शहर के कुछ इलाकों में लगाया गया है. पोस्टर जारी करने वाले समाजवादी पार्टी नेता संदीप मिश्रा का कहना है कि अखिलेश यादव को जब इस बात की जानकारी लगी कि ओमप्रकाश राजभर बीजेपी के एजेंट और कैमरे के रूप में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं, तो उन्होंने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. अखिलेश यादव शेर ए हिंद हैं और उनकी एक दहाड़ से ओमप्रकाश राजभर और उनके बेटे अरविंद राजभर गीदड़ और चूहा बन गए हैं.

समाजवादी पार्टी नेता संदीप मिश्रा

यह भी पढ़ें- मिर्जापुर: पेशी के समय कोर्ट से भागा कैदी, वकील-पुलिस ने दबोचा

समाजवादी पार्टी नेता का कहना है कि ओमप्रकाश राजभर को लगा था कि 2022 के विधानसभा चुनाव में विजयी हासिल कर यूपी में इस बार सपा की सरकार आएगी, जिसके चलते उन्होंने सपा का दामन थामा, जिसे अखिलेश यादव ने स्वीकार भी किया. लेकिन जब सपा की सरकार नहीं आई तो ओमप्रकाश राजभर फिर बीजेपी के घर में घुसने लगे और समाजवादी पार्टी को बुरा भला कहने लगे. इसलिए उन्हें बाहर करने वाले सपा प्रमुख अखिलेश यादव शेर हैं और शेर थे और ऐसे लोग जो उनकी एक दहाड़ से गीदड़ और चूहा बन गए हैं. उनकी जरूरत समाजवादी पार्टी को भी नहीं है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: समाजवादी पार्टी में अब ओमप्रकाश राजभर का खुलकर विरोध हो रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को सपा कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में ओमप्रकाश राजभर उनके बेटे अरविंद राजभर को लेकर एक विवादित पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में अखिलेश यादव को एक तरफ जहां बब्बर शेर के रूप में दिखाया गया है, तो दूसरी ओर ओमप्रकाश राजभर और उनके बेटे अरविंद राजभर को चूहे के रूप में बताया गया है.

इस विवादित पोस्टर को शहर के कुछ इलाकों में लगाया गया है. पोस्टर जारी करने वाले समाजवादी पार्टी नेता संदीप मिश्रा का कहना है कि अखिलेश यादव को जब इस बात की जानकारी लगी कि ओमप्रकाश राजभर बीजेपी के एजेंट और कैमरे के रूप में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं, तो उन्होंने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. अखिलेश यादव शेर ए हिंद हैं और उनकी एक दहाड़ से ओमप्रकाश राजभर और उनके बेटे अरविंद राजभर गीदड़ और चूहा बन गए हैं.

समाजवादी पार्टी नेता संदीप मिश्रा

यह भी पढ़ें- मिर्जापुर: पेशी के समय कोर्ट से भागा कैदी, वकील-पुलिस ने दबोचा

समाजवादी पार्टी नेता का कहना है कि ओमप्रकाश राजभर को लगा था कि 2022 के विधानसभा चुनाव में विजयी हासिल कर यूपी में इस बार सपा की सरकार आएगी, जिसके चलते उन्होंने सपा का दामन थामा, जिसे अखिलेश यादव ने स्वीकार भी किया. लेकिन जब सपा की सरकार नहीं आई तो ओमप्रकाश राजभर फिर बीजेपी के घर में घुसने लगे और समाजवादी पार्टी को बुरा भला कहने लगे. इसलिए उन्हें बाहर करने वाले सपा प्रमुख अखिलेश यादव शेर हैं और शेर थे और ऐसे लोग जो उनकी एक दहाड़ से गीदड़ और चूहा बन गए हैं. उनकी जरूरत समाजवादी पार्टी को भी नहीं है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 30, 2022, 4:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.