ETV Bharat / state

सपा नेता पर लगा जमीन-दुकान पर अवैध कब्जा कर खाली करने के लिए 3 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप - demanding extortion of three crores

सपा नेता आनंद मोहन गुड्‌डू और उसके भाई सहित तीन लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि सपा नेता सहित तीनों लोगों ने एक महिला की कीमती जमीन पर कब्जा करा दिया. इसके बाद जमीन पर से अवैध कब्जा हटाने के लिए महिला से सपा नेता और उसके दोनों साथी तीन करोड़ रुपये की रंगदारी मांग रहे थे.

etv bharat
जमीन-दुकान पर अवैध कब्जा
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 9:53 PM IST

वाराणसी: सपा नेता आनंद मोहन गुड्‌डू और उसके भाई सहित तीन लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि सपा नेता सहित तीनों लोगों ने एक महिला की कीमती जमीन पर कब्जा करा दिया. इसके बाद जमीन पर से अवैध कब्जा हटाने के लिए महिला से सपा नेता और उसके दोनों साथी तीन करोड़ रुपये की रंगदारी मांग रहे थे. प्रकरण की शिकायत पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश से महिला ने की. पुलिस कमिश्नर के निर्देश के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

वहीं, सिगरा थाना अंतर्गत संपूर्णानंद कॉलोनी में रहने वाली मंजू अग्रवाल के पति की मौत हो गई है. मंजू ने पुलिस कमिश्नर को बताया कि उनकी लगभग 3 बिस्वा कीमती जमीन और उस पर स्थित दुकान पर भू-माफिया आनंद मोहन गुड्‌डू, उसके भाई कृष्णा मोहन और गोविंद अग्रवाल ने धोखे से हथिया कर अपने गिरोह के एक व्यक्ति को कब्जा दिला दिया. जमीन और दुकान पर से अवैध कब्जा खाली करने के एवज में सपा नेता और उसके साथी 3 करोड़ रुपये की रंगदारी मांग रहे थे.

इसे भी पढ़ेंः सहकारिता में टूटा यादव परिवार का 30 साल पुराना तिलिस्म, भाजपा ने किया सपा का सफाया

वहीं, पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस द्वारा लगातार जमीन/मकान/दुकानों पर कब्जा करने वाले माफिया तत्वों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. इस कड़ी में अभ्यस्त भू-माफिया तत्वों के खिलाफ एक मुकदमा थाना सिगरा में पंजीकृत कराया गया है. वहीं, उन्होंने बताया कि काशी नाटकोट्टाई नगरा छेतराम के बेश कीमती जमीन को हड़पने वाले भू-माफियाओं के कब्जे से 300 करोड़ की भूमि कब्जा मुक्त करने के बाद उन्हीं माफियाओं का एक और कारनामा प्रकाश में आया है.

ताजा मामले में एक विधवा महिला की करोड़ों जी जमीन/दुकान धोखे से हथिया कर, उसे अपने गिरोह के एक तीसरे व्यक्ति को कब्जा दिलाकर, कब्जा खाली करने की एवज में 3 करोड़ रुपयों की रंगदारी मांगी जा रही थी. जिस मामले में थाना सिगरा में उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दिया गया है. आनंद मोहन, कृष्णा मोहन और गोविंद अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

यह कीमती जमीन/दुकान संपूर्णानंद कॉलोनी थाना सिगरा के अंतर्गत स्थित है. एंटी भू-माफिया सेल की ओर से मामले की पड़ताल शुरू की गई है. वहीं, दोनों शातिर भू माफिया एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के पुत्र हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस की कार्यप्रणाली में आम जन मानस के बढ़े विश्वास की वजह से शरीफ लोग अपनी समस्या को पुलिस के समक्ष रख रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: सपा नेता आनंद मोहन गुड्‌डू और उसके भाई सहित तीन लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि सपा नेता सहित तीनों लोगों ने एक महिला की कीमती जमीन पर कब्जा करा दिया. इसके बाद जमीन पर से अवैध कब्जा हटाने के लिए महिला से सपा नेता और उसके दोनों साथी तीन करोड़ रुपये की रंगदारी मांग रहे थे. प्रकरण की शिकायत पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश से महिला ने की. पुलिस कमिश्नर के निर्देश के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

वहीं, सिगरा थाना अंतर्गत संपूर्णानंद कॉलोनी में रहने वाली मंजू अग्रवाल के पति की मौत हो गई है. मंजू ने पुलिस कमिश्नर को बताया कि उनकी लगभग 3 बिस्वा कीमती जमीन और उस पर स्थित दुकान पर भू-माफिया आनंद मोहन गुड्‌डू, उसके भाई कृष्णा मोहन और गोविंद अग्रवाल ने धोखे से हथिया कर अपने गिरोह के एक व्यक्ति को कब्जा दिला दिया. जमीन और दुकान पर से अवैध कब्जा खाली करने के एवज में सपा नेता और उसके साथी 3 करोड़ रुपये की रंगदारी मांग रहे थे.

इसे भी पढ़ेंः सहकारिता में टूटा यादव परिवार का 30 साल पुराना तिलिस्म, भाजपा ने किया सपा का सफाया

वहीं, पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस द्वारा लगातार जमीन/मकान/दुकानों पर कब्जा करने वाले माफिया तत्वों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. इस कड़ी में अभ्यस्त भू-माफिया तत्वों के खिलाफ एक मुकदमा थाना सिगरा में पंजीकृत कराया गया है. वहीं, उन्होंने बताया कि काशी नाटकोट्टाई नगरा छेतराम के बेश कीमती जमीन को हड़पने वाले भू-माफियाओं के कब्जे से 300 करोड़ की भूमि कब्जा मुक्त करने के बाद उन्हीं माफियाओं का एक और कारनामा प्रकाश में आया है.

ताजा मामले में एक विधवा महिला की करोड़ों जी जमीन/दुकान धोखे से हथिया कर, उसे अपने गिरोह के एक तीसरे व्यक्ति को कब्जा दिलाकर, कब्जा खाली करने की एवज में 3 करोड़ रुपयों की रंगदारी मांगी जा रही थी. जिस मामले में थाना सिगरा में उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दिया गया है. आनंद मोहन, कृष्णा मोहन और गोविंद अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

यह कीमती जमीन/दुकान संपूर्णानंद कॉलोनी थाना सिगरा के अंतर्गत स्थित है. एंटी भू-माफिया सेल की ओर से मामले की पड़ताल शुरू की गई है. वहीं, दोनों शातिर भू माफिया एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के पुत्र हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस की कार्यप्रणाली में आम जन मानस के बढ़े विश्वास की वजह से शरीफ लोग अपनी समस्या को पुलिस के समक्ष रख रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.