वाराणसी: विधान परिषद वाराणसी खण्ड स्नातक/शिक्षक निर्वाचन-2020 नामांकन के लिए गुरुवार को स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से सपा प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा ने नामांकन किया. इस दौरान आशुतोष सिन्हा ने नामांकन से पहले जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया. सिगरा साजन तिराहा से मलदहिया होते हुए आयुक्त कार्यालय कचहरी तक सपा कार्यकर्ताओं ने ढोल ताशे पर सपा प्रत्याशी का उत्साहवर्धन करते हुए नामांकन जुलूस निकाला. इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ती देखी गईं. सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के बिना ही कार्यकर्ता हुजूम के साथ तय स्थान तक पहुंचे.
नामांकन करने पहुंचे स्नातक एमएलसी के सपा प्रत्याशी आशुतोष सिंहा ने कहा कि 18 साल से जो एमएलसी हैं, उन्होंने स्नातकों के प्रगति के लिए कोई कार्य नहीं किया. यहां तक कि पूर्व एमएलसी किसी भी प्रश्नकाल में कभी स्नातकों की समस्या सदन में नहीं उठाई. इसलिए इस बार सभी युवा साथियों से अपील है कि हमें वोट देकर विजयी बनाएं. बिहार चुनाव रिज़ल्ट पर आशुतोष सिन्हा ने कहा कि जैसे हमारा चुनाव बैलेट पर होगा वैसे ही सभी चुनाव बैलेट पेपर से होना चाहिए वरना हाल बिहार जैसा ही होगा.
बता दें कि, 12 नवम्बर को एमएलसी के नामांकन खत्म होंगे. इसके बाद 13 नवम्बर को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी और नाम वापसी 17 नवम्बर तक होगी. 1 दिसंबर को मतदान के बाद 3 दिसंबर को मतों की गणना की जाएगी.