मेरठ : बॉलीवुड गायिका हर्षदीप कौर ने मंगलवार रात मेरठ महोत्सव में सूफियाना अंदाज बिखेरा. हर्षदीप की प्रस्तुतियों और उनके सुरों का श्रोताओं ने खूब लुत्फ उठाया. कैसी तेरी खुदगर्जी, ना धूप चुने छांव..., जुगणी दी...जैसे गीतों को सुनकर लोग उत्साह झूमने लगे.
मेरठ महोत्सव में हर्षदीप कौर की प्रस्तुति से पहले कुंभ के विषय में गीत प्रस्तुत किया गया. मेरठ के इतिहास और उद्योग के विषय में वीडियो दिखाए गए. एक जिला उत्पाद और स्टार्ट अप इंडिया के बारे में जानकारी दी गई. इसके बाद हर्षदीप कौर ने मेरठ की धरा को प्रणाम किया. उन्होंने कहा कि सच्चे दिल से सपना पूरा हो जाता है. युवतियों को गीत समर्पित करते हुए उन्होंने सुनाया-हीर हीर ना आखो अडियो, मैं ते साहिबां होई. इस बीच वॉइस ऑफ इंडिया के विनर रहे सुमित सैनी के साथ हर्षदीप ने सांसों की माला पे सिमरूं पी का नाम... गीत की प्रस्तुति ने भी सबका दिल छू लिया.
इसके बाद हर्षदीप कौर ने सभी को मोबाइल टॉर्च जलाने का आह्वान किया और कैसी तेरी खुदगर्जी... वाला गीत गाया. इस पर युवाओं ने तालियों की बारिश कर दी. कुड़ी आसमानी हो गई... गीत की प्रस्तुति पर दर्शक उत्साहित होकर बैरीकेडिंग से बाहर आ गए. हालांकि पुलिस ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया. इसके अलावा हर्षदीप ने अपने फेवरेट गीत लंबी जुदाई... को सूफियाना अंदाज में पेश किया. जो तेरे खातिर पहले से ही उसे क्या तड़पाना, ओ जालिमा... की पेशकश भी गजब रही. हर्षदीप ने कहा कि मेरठ के लोग संगीत प्रेमी हैं. इसलिए मैं मेरठ आती रहती हूं.