ETV Bharat / state

मतगणना विशेष : वाराणसी का सबसे हॉट सीट दक्षिण विधानसभा सीट, क्या परिणाम के लिए करना होगा लंबा इंतजार? - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

वाराणसी जनपद की आठ विधानसभा सीटें बीजेपी और सपा दोनों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इनमें से जहां एक ओर 3 सीटों पर बीजेपी के मंत्री की साख दांव पर है तो वहीं कई सीट हॉट सीट में तब्दील है. इनके परिणामों पर सबकी निगाहें टिकी हुईं हैं.

etv bharat
मतगणना विशेष
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 8:37 PM IST

वाराणसी. यूपी विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के बाद सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. अब सभी को 10 मार्च का इंतजार है जब उनकी किस्मत का फैसला होगा. ऐसे में वाराणसी जनपद की आठ विधानसभा सीटें बीजेपी और सपा दोनों के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.

इनमें से जहां एक ओर 3 सीटों पर बीजेपी के मंत्री की साख दांव पर है तो वहीं कई सीट हॉट सीट बनी हुईं हैं. इनके परिणामों पर सबकी निगाहें हैं.

किसका परिणाम आएगा पहले तो किसका करना होगा इंतजार

बनारस में 8 विधानसभा क्षेत्र हैं. इसमें सबसे ज्यादा चर्चा दक्षिणी विधानसभा को लेकर है. इसे बनारस की सबसे हॉट सीट माना जा रहा है. इस सीट की हॉटनेस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस विधानसभा से एक तरफ यूपी के कैबिनेट मंत्री नीलकंठ तिवारी हैं तो दूसरी ओर समाजवादी पार्टी से किशन दीक्षित जो कि बनारस के महामृत्युंजय मंदिर के महंत परिवार से हैं. राजनीतिक पंडितों की माने तो इस सीट पर काटे की टक्कर है.

इस सीट पर जीत के लिए जहां पीएम मोदी ने बनारसी अंदाज में लोगों से आशीर्वाद मांगा था तो वहीं अखिलेश यादव ने भी बनारस की सड़कों पर अपना शक्ति प्रदर्शन कर किशन दीक्षित के लिए रोड शो किया था. साथ ही, महामृत्युंजय के दरबार मे हाजिरी भी लगाई थी. इस सीट पर बनारस के लोगों के साथ एड़ी चोटी का जोर लगाने वाले राजनेता भी इसके रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.

गौरतलब है कि जनता को सबसे पहले इस सीट का परिणाम मिलेगा जबकि कांग्रेस के नेताओं के साख की सीट बनी कैंट और रोहनिया के लिए इंतज़ार करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव 2022: मतगणना की तैयारियां पूरी, 4442 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा

कैंट, रोहनिया के लिए करना पड़ेगा इंतजार

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि मतगणना की तैयारी पूरी हो चुकी है. मतगणना वाले दिन चरणवार रिजल्ट उपलब्ध कराए जाएंगे. जो छोटी विधानसभाएं हैं, वहां के परिणाम जल्दी जाएंगे. इसमें शहर दक्षिणी विधानसभा भी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, जिस विधानसभा सीट पर 425 से ज्यादा बूथ हैं, वहां रिजल्ट के लिए इंतजार करना पड़ेगा. इसमें वाराणसी का कैंट व रोहनिया सीट का नाम शामिल हैं. यहां आबादी के साथ बूथों की संख्या ज्यादा है. इसके साथ ही यहां ईवीएम के बाद पांच वीवी पैट की भी कॉउंटिग होगी. उन्होंने बताया कि सभी सीटों का फाइनल रिजल्ट 8 बजे के बाद आएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी. यूपी विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के बाद सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. अब सभी को 10 मार्च का इंतजार है जब उनकी किस्मत का फैसला होगा. ऐसे में वाराणसी जनपद की आठ विधानसभा सीटें बीजेपी और सपा दोनों के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.

इनमें से जहां एक ओर 3 सीटों पर बीजेपी के मंत्री की साख दांव पर है तो वहीं कई सीट हॉट सीट बनी हुईं हैं. इनके परिणामों पर सबकी निगाहें हैं.

किसका परिणाम आएगा पहले तो किसका करना होगा इंतजार

बनारस में 8 विधानसभा क्षेत्र हैं. इसमें सबसे ज्यादा चर्चा दक्षिणी विधानसभा को लेकर है. इसे बनारस की सबसे हॉट सीट माना जा रहा है. इस सीट की हॉटनेस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस विधानसभा से एक तरफ यूपी के कैबिनेट मंत्री नीलकंठ तिवारी हैं तो दूसरी ओर समाजवादी पार्टी से किशन दीक्षित जो कि बनारस के महामृत्युंजय मंदिर के महंत परिवार से हैं. राजनीतिक पंडितों की माने तो इस सीट पर काटे की टक्कर है.

इस सीट पर जीत के लिए जहां पीएम मोदी ने बनारसी अंदाज में लोगों से आशीर्वाद मांगा था तो वहीं अखिलेश यादव ने भी बनारस की सड़कों पर अपना शक्ति प्रदर्शन कर किशन दीक्षित के लिए रोड शो किया था. साथ ही, महामृत्युंजय के दरबार मे हाजिरी भी लगाई थी. इस सीट पर बनारस के लोगों के साथ एड़ी चोटी का जोर लगाने वाले राजनेता भी इसके रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.

गौरतलब है कि जनता को सबसे पहले इस सीट का परिणाम मिलेगा जबकि कांग्रेस के नेताओं के साख की सीट बनी कैंट और रोहनिया के लिए इंतज़ार करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव 2022: मतगणना की तैयारियां पूरी, 4442 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा

कैंट, रोहनिया के लिए करना पड़ेगा इंतजार

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि मतगणना की तैयारी पूरी हो चुकी है. मतगणना वाले दिन चरणवार रिजल्ट उपलब्ध कराए जाएंगे. जो छोटी विधानसभाएं हैं, वहां के परिणाम जल्दी जाएंगे. इसमें शहर दक्षिणी विधानसभा भी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, जिस विधानसभा सीट पर 425 से ज्यादा बूथ हैं, वहां रिजल्ट के लिए इंतजार करना पड़ेगा. इसमें वाराणसी का कैंट व रोहनिया सीट का नाम शामिल हैं. यहां आबादी के साथ बूथों की संख्या ज्यादा है. इसके साथ ही यहां ईवीएम के बाद पांच वीवी पैट की भी कॉउंटिग होगी. उन्होंने बताया कि सभी सीटों का फाइनल रिजल्ट 8 बजे के बाद आएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.