वाराणसी: साउथ इंडियन की मशहूर फिल्म अभिनेत्री ट्विंकल कपूर वाराणसी पहुंची. उन्होंने जय श्री कृष्ण फाउंडेशन के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की और स्कूली बच्चों से मुलाकात की. इसके साथ ही बनारस के घाट और बाबा काशी विश्वनाथ का भी दर्शन किया.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में ट्विंकल कपूर ने बताया कि, वह बनारस पहली बार आई हैं. यहां आकर और यहां के लोगों से मिलकर लगा कि मैं बनारस कई बार आ चुकी हूं. मैं यहां जयकृष्ण फाउंडेशन के बुलाने पर आई हूं. यह एक फैमिली है. यह बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है. इनके सामाजिक कार्य सराहनीय हैं. सभी से मिलकर अच्छा लगा. बनारस आगे भी आती रहूंगी. बनारस एक बहुत ही अच्छा शहर है.
ट्विंकल कपूर ने अपने आने वाली फिल्मों के बारे में बताया कि, उनकी 4 फिल्म आने वाली हैं. उसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मक्खी 2 जल्द ही दर्शकों के बीच आने वाली है. कोरोना की वजह से शूटिंग में थोड़ी देरी हुई है. यह फिल्म जल्द ही पर्दे पर दिखेगी.
इसे भी पढ़े-वाराणसी को मिला स्टार ऑफ गवर्नेंस-स्कॉच अवार्ड इन म्यूनिसिपल गवर्नेंस अवार्ड
ट्विंकल कपूर ने कहा कि, जो फिल्मी दुनिया में आना चाहते है वो बॉलीवुड में काम करें या साउथ की फिल्मों में बस दिल लगाकर काम करें. फिल्मी अंदाज में उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि, कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना. आप अपने दिल की सुनो और आगे बढ़ते रहो और जमकर मेहनत करो.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप