वाराणसीः पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ने राजातालाब थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिल्कीपुर गांव में हुए सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने सास-बेटी और बेटे के हत्या के आरोप में दामाद को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हंसिया और लाठी को बरामद किया है.
घटना के इस संबंध में एडिशल पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि राजातालाब थाना क्षेत्र के मिल्कीपुर गांव में 12 जनवरी को एक सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर केस हुआ था. जिसमें मृतका रानी गुप्ता (50) इनकी बेटी पूजा गुप्ता (30) व बेटा मोहन गुप्ता (23) का शव एक घर के अंदर ही पाया गया था. इस घटना का शनिवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया. इस घटना का इकलौता अभियुक्त अरविंद गुप्ता जो मृतका पूजा गुप्ता का पति है. आरोपी मृतका रानी गुप्ता का दामाद है.
उन्होंने बताया कि घटनाक्रम में जानकारी हुई है कि मृतका रानी गुप्ता का अपने पति भोला गुप्ता से दांपत्य विवाद पहले से चल रहा था. भोला गुप्ता को अपने पत्नी के चाल चलन पर शक था. मनोज मिश्रा नाम का एक व्यक्ति जो ओझाई का काम करता है. वो अक्सर रानी गुप्ता के पास आता जाता रहता था. उसके चक्कर मे 6 वर्ष पूर्व रानी गुप्ता ने पति और बड़े बेटे को घर से निकाल दिया था. ये दोनों मिल्कीपुर गांव से 3 किलोमीटर दूर पनियरा गांव में जाकर रहने लगे थे. रानी गुप्ता अपने छोटे बेटे मोहन गुप्ता के साथ रहती थी. उनके साथ उनकी बेटी पूजा गुप्ता भी एक वर्ष पूर्व से आकर मायके में रह रही थी.
उन्होंने बताया कि घटना से लगभग 15 दिन पूर्व कुछ रिश्तेदारों की पंचायत के बाद पूजा गुप्ता अपने ससुराल आ गई. लेकिन 9 जनवरी की सुबह उसके तीनों बच्चों के साथ उसका पति अरविंद गुप्ता ,अरविंद गुप्ता का भाई व अरविंद के जीजा तीनों लोग उसे मायके छोड़ गए. इस दौरान अरविंद यहीं रुक गया. शाम को अरविंद ने अपने बच्चे की तबियत खराब होने पर डॉक्टर के यहां दवा लेकर आया. घर आने पर अरविंद का अपनी सास के साथ विवाद हो गया. विवाद के बाद अरविंद ने अपनी सास रानी गुप्ता और पत्नी पूजा गुप्ता और साले मोहन को मार डाला. उन्होंने बताया कि पुलिस ने अरविंद गुप्ता को स्थानीय थाना पुलिस टीम व सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.