वाराणसी: जिले में आयोजित बीएससी नर्सिंग की आनलाइन प्रवेश परीक्षा में एक साल्वर पकड़े जाने का मामला सामने आया है. सोमवार को जिले के पूर्णोदय महिला महाविद्यालय में संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस रायबरेली बीएससी नर्सिंग की आनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी.
इस दौरान आनलाइन प्रवेश परीक्षा में एक अभ्यर्थी की जगह पर दूसरा अभियुक्त परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है. मामले की जानकारी होते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर साल्वर को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.
बता दें कि वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र में स्थित पूर्णोदय महिला महाविद्यालय में संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस रायबरेली बीएससी नर्सिंग की आनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी. इस दौरान परीक्षा की द्वितीय पाली में अभ्यर्थी प्रांजल के स्थान पर एक साल्वर अनुराग मौर्या परीक्षा दे रहा था. चेकिग के दौरान पकड़े जाने पर विद्यालय प्रबंधक की तरफ से पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार में ले लिया. वहीं गिरफ्तार सॉल्वर जौनपुर के खासनपुर कोतवाली क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- धर्मांतरण के खिलाफ विहिप व बजरंग दल का जन जागरण अभियान, चर्च के सामने किया हनुमान चालीसा का पाठ
सॉल्वर के पकड़े जाने के सम्बन्ध में पूर्णोदय महिला महाविद्यालय निदेशक टीसीए श्रीकान्त सिंह ने रोहनिया थाना में तहरीर दी. इसके बाद तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सॉल्वर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप