वाराणसी: जिले में भेलूपुर स्थित जलकल विभाग के कार्यालय परिसर में बिजली की समस्या को दूर करने के लिए सौर ऊर्जा प्लांट लगाने की योजना है. इसके तहत शासन स्तर से 17.24 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं. वहीं जल निगम के अधिकारियों के अनुसार जलकल कार्यालय परिसर में सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए जल्द ही निविदा आमंत्रित की जाएगी.
शुरू हुई निविदा की तैयारी
इस बाबत शासनादेश जारी होते ही जल निगम के द्वितीय खंड यांत्रिक विभाग ने निविदा की तैयारी शुरू कर दी है. इसके बाद निजी कंपनी निर्माण शुरू करेगी. हरित क्रांति के तहत दो मेगावाट सौर ऊर्जा प्लांट लगाने की परियोजना को स्वीकृति मिली है. सौर ऊर्जा के उत्पादन से हर महीने जलकल विभाग को लाखों रुपये की बचत होगी.
कंपनी को 25 साल तक करनी होगी देख-रेख
इस परियोजना के तहत जिस कंपनी को भी इसके निर्माण का जिम्मा दिया जाएगा, उससे देख-रेख के बाबत जल निगम द्वारा अनुबंध किया जाएगा. इस अनुबंध के मुताबिक कंपनी को 25 साल तक इस सौर ऊर्जा प्लांट का रख-रखाव करना होगा. सोलर पैनल की गारंटी 40 वर्षों की होती है.
जल निगम के मुख्य अभियंता एके पुरवार ने बताया है कि शासन के आदेश के बाद जलकर विभाग के कार्यालय परिसर में सौर ऊर्जा प्लांट लगाया जाएगा. इसके लिए शासन ने बजट की भी स्वीकृति दे दी है. इस संदर्भ में जल्द ही निविदा आमंत्रित की जाएगी.