ETV Bharat / state

करसड़ा कूड़ा निस्तारण प्लांट में उठा धुंआ, कई गांव के लोग परेशान

करसड़ा स्थित कूड़ा निस्तारण प्लांट में चार दिन से आग सुलग रही है. इस आग से निकलने वाला जहरीला धुआं क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए आफत बन गया है.

etv bharat
करसड़ा प्लांट
author img

By

Published : May 12, 2022, 5:06 PM IST

वाराणसी : करसड़ा स्थित कूड़ा निस्तारण प्लांट परिसर में पिछले एक हफ्ते से सुलग रही आग आसपास के गांव के लिए अब आफत बन गई है. कूड़ा और प्लास्टिक जलने से उठने वाला धुआं वहां रहने वाले लोगों के लिए संकट बन गया है. मई के महीने में भी प्लांट के आसपास के गांव में ऐसा लग रहा है कि मानो कोहरा छाया है.

कूड़ा निस्तारण प्लांट

प्लांट के आसपास 5 गांव में लगभग 10,000 से अधिक आबादी आग के धुएं से परेशान है. बच्चे और बुजुर्ग सभी इसका सामना कर रहे हैं. वहीं, बुजुर्गों को इस धुएं में सांस लेने से काफी दिक्कत हो रही है. 4 मई को पुणे प्लांट में आग लगी थी जिसे फायर ब्रिगेड की मदद से बुजाया गया. धुएं से लोग आज भी परेशान हैं. कूड़े का अंबार इतना ज्यादा है कि वहां पहाड़ सा बन गया है. कुछ देर के लिए तो लगता है कि यह कोई टूरिस्ट प्लेस है. बच्चा यादव ने बताया गांव में बहुत ही ज्यादा प्रदूषण हो रहा है. बच्चों को स्कूल जाने में भी काफी दिक्कत होती है. घर परिवार के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. प्रधान भी इस मामले पर कुछ नहीं कर रहे हैं. कोई सुन नहीं रहा है. ज्यादा धुआं होने से दम घुटने लगता है.

पढ़ेंः कोरोना काल में अपने पिता को ही एडमिट नहीं करा पाई नर्स, ETV Bharat से बातचीत मेंं छलका दर्द

हीरावती देवी ने बताया कि धुंआ तो इधर कम आया लेकिन कचड़े की गंध बहुत ज्यादा आती है. इसकी वजह से कुछ खाया-पिया नहीं जाता. काफी दिक्कत होती है तो दरवाजा बंद करके रूम में रहते हैं. उनका कहना है कि पहले ऐसा नहीं था. जब से यह पूरा प्लांट लगा है, बहुत दिक्कत हो रहा है. रामचंद्र ने बताया कि बहुत ही दिक्कत है. जानवरों को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. जानवरों को भी खासी आने लगी है. जल्द से जल्द इस को बंद करने का कोई कार्य होना चाहिए हम लोग बहुत ही परेशान हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी : करसड़ा स्थित कूड़ा निस्तारण प्लांट परिसर में पिछले एक हफ्ते से सुलग रही आग आसपास के गांव के लिए अब आफत बन गई है. कूड़ा और प्लास्टिक जलने से उठने वाला धुआं वहां रहने वाले लोगों के लिए संकट बन गया है. मई के महीने में भी प्लांट के आसपास के गांव में ऐसा लग रहा है कि मानो कोहरा छाया है.

कूड़ा निस्तारण प्लांट

प्लांट के आसपास 5 गांव में लगभग 10,000 से अधिक आबादी आग के धुएं से परेशान है. बच्चे और बुजुर्ग सभी इसका सामना कर रहे हैं. वहीं, बुजुर्गों को इस धुएं में सांस लेने से काफी दिक्कत हो रही है. 4 मई को पुणे प्लांट में आग लगी थी जिसे फायर ब्रिगेड की मदद से बुजाया गया. धुएं से लोग आज भी परेशान हैं. कूड़े का अंबार इतना ज्यादा है कि वहां पहाड़ सा बन गया है. कुछ देर के लिए तो लगता है कि यह कोई टूरिस्ट प्लेस है. बच्चा यादव ने बताया गांव में बहुत ही ज्यादा प्रदूषण हो रहा है. बच्चों को स्कूल जाने में भी काफी दिक्कत होती है. घर परिवार के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. प्रधान भी इस मामले पर कुछ नहीं कर रहे हैं. कोई सुन नहीं रहा है. ज्यादा धुआं होने से दम घुटने लगता है.

पढ़ेंः कोरोना काल में अपने पिता को ही एडमिट नहीं करा पाई नर्स, ETV Bharat से बातचीत मेंं छलका दर्द

हीरावती देवी ने बताया कि धुंआ तो इधर कम आया लेकिन कचड़े की गंध बहुत ज्यादा आती है. इसकी वजह से कुछ खाया-पिया नहीं जाता. काफी दिक्कत होती है तो दरवाजा बंद करके रूम में रहते हैं. उनका कहना है कि पहले ऐसा नहीं था. जब से यह पूरा प्लांट लगा है, बहुत दिक्कत हो रहा है. रामचंद्र ने बताया कि बहुत ही दिक्कत है. जानवरों को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. जानवरों को भी खासी आने लगी है. जल्द से जल्द इस को बंद करने का कोई कार्य होना चाहिए हम लोग बहुत ही परेशान हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.