वाराणसी: दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज की तबलीगी जमात में शामिल होने गए जिले के छह लोगों को पुलिस ने पकड़ा है. सभी को जांच के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल भेजा गया है. इसके अलावा जिले के पांच लोगों को दिल्ली में ही आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. अब तबलीगी जमात में शामिल जिले के लोगों की संख्या 11 हो गई है.
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली कि जमात में शामिल होकर वापस लौटे छह लोग अपने घर से अलग किसी दूसरी जगह पर रुके हुए हैं. इनमें से पांच लोग दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मदनपुरा इलाके में और एक भेलपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा में गोपनीय तराके से रुका था. पुलिस ने सभी को अलग-अलग एम्बुलेंस से जांच के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल भेजा.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब इनके परिजनों की भी स्कैनिंग की जाएगी. जांच के बाद सभी से पूछताछ भी की जाएगी. वहीं डीएम कौशल राज ने एक आदेश जारी कर कहा है कि कोई भी व्यक्ति जो 12 मार्च के बाद विदेश या किसी अन्य शहर से जिले में आया हो, किसी सत्संग, जमात, पब्लिक मीटिंग और मरकज में शामिल हुआ हो वह सभी 2 से 3 अप्रैल को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में जाकर जांच करा लें. यदि इसके बाद किसी के बाहर के आयोजनों में शामिल होकर आने की जानकारी मिलती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.