वाराणसीः कैंट रेलवे स्टेशन के सामने निर्माणाधीन ओवरब्रिज की शटरिंग गिरने से एक युवक घायल हो गया. हादसे में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. बता दें कि 15 मई 2018 में इसी ओवर ब्रिज के दो बड़े हिस्से गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद इस बार भी सेतु निगम की बड़ी लापरवाही एक बार फिर देखने को मिली है.
रास्ते पर आवाजाही थी बंद
15 मई 2018 को इसी ब्रिज के 2 बड़े हिस्से गिरने की वजह से कई लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. वहीं उस समय वर्तमान सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कई बड़े आलाधिकारियों पर कार्रवाई की थी. हादसे के बाद रास्ते पर आवाजाही भी बंद कर दी गई थी, लेकिन कुछ दिन पहले फिर से पुल के नीचे के रास्ते को शुरू कर दिया गया था.
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बहुत तेजी से आवाज आई. उसके बाद ब्रिज का शटरिंग वाला हिस्सा जमीन पर आ गिरा. इसके बाद उस ओर से गुजरने वाले राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर जब लोगों ने पहुंचकर देखा तो एक व्यक्ति बुरी तरीके से घायल था और कुछ लोग जख्मी भी थे. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे आलाधिकारी मामले की जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं.