ETV Bharat / state

वाराणसी: लापरवाही बरतने पर दो चिकित्सा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बजरडीहा शहरी और कोनिया शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की दोनों प्रभारियों की लापरवाही सामने आने पर डीएम ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं. दोनों प्रभारियों पर कोविड कार्यों को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप है.

varanasi news
दोनों प्रभारियों पर कोविड कार्यों को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप है.
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 10:40 AM IST

वाराणसी: जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सोमवार को अपने कैंप कार्यालय में बैठक कर कोविड कार्यों की समीक्षा की. जिलाधिकारी को कोनिया शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रेणु सिन्हा और बजरडीहा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अर्चना सिंह को कोविड कार्यों में लापरवाही मिली है. लिहाजा डीएम ने समय से कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग एवं सैंपलिंग और समय से डाटा फीड न करने का दोषी मानते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि दोनों के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी कर अन्य अनुशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित करें.

जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया है कि जनपद में संचालित नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल कॉलेज के संचालकों से नर्सिंग, एएनएम, लैब टेकनीशियन और लैब असिस्टेंट कोर्स में अंतिम वर्ष अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की सूची प्राप्त कर तत्काल कम्युनिटी सर्विस के अंतर्गत कोविड के कार्यों में उनकी सेवाएं सुनिश्चित की जाएं. इसके साथ ही डीएम ने राजकीय चिकित्सालय अधीक्षक को निर्देशित किया कि दीनदयाल अस्पताल में कोविड मरीजों के एंबुलेंस से पहुंचने पर उनके 15 से 20 मिनट में भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित करें और तत्काल प्रभाव से उनके उपचार की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पताल में नव स्थापित फायर फाइटिंग सिस्टम जो अभी तक कार्यरत नहीं है, इसके लिए संबंधित निर्माण एजेंसी सी एंड डी एस से वार्ता कर तत्काल उसे क्रियाशील कराएं. इसके साथ ही अस्पताल में कोविड मरीजों के खानपान की व्यवस्था को स्वयं अपने निर्देशन में अच्छे ढंग से सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि इन सब कामों में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जो भी लापरवाही करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

वाराणसी: जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सोमवार को अपने कैंप कार्यालय में बैठक कर कोविड कार्यों की समीक्षा की. जिलाधिकारी को कोनिया शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रेणु सिन्हा और बजरडीहा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अर्चना सिंह को कोविड कार्यों में लापरवाही मिली है. लिहाजा डीएम ने समय से कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग एवं सैंपलिंग और समय से डाटा फीड न करने का दोषी मानते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि दोनों के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी कर अन्य अनुशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित करें.

जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया है कि जनपद में संचालित नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल कॉलेज के संचालकों से नर्सिंग, एएनएम, लैब टेकनीशियन और लैब असिस्टेंट कोर्स में अंतिम वर्ष अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की सूची प्राप्त कर तत्काल कम्युनिटी सर्विस के अंतर्गत कोविड के कार्यों में उनकी सेवाएं सुनिश्चित की जाएं. इसके साथ ही डीएम ने राजकीय चिकित्सालय अधीक्षक को निर्देशित किया कि दीनदयाल अस्पताल में कोविड मरीजों के एंबुलेंस से पहुंचने पर उनके 15 से 20 मिनट में भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित करें और तत्काल प्रभाव से उनके उपचार की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पताल में नव स्थापित फायर फाइटिंग सिस्टम जो अभी तक कार्यरत नहीं है, इसके लिए संबंधित निर्माण एजेंसी सी एंड डी एस से वार्ता कर तत्काल उसे क्रियाशील कराएं. इसके साथ ही अस्पताल में कोविड मरीजों के खानपान की व्यवस्था को स्वयं अपने निर्देशन में अच्छे ढंग से सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि इन सब कामों में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जो भी लापरवाही करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.