वाराणसी: फिल्म ब्रह्मास्त्र की पूरी स्टार कास्ट इन दिनों बनारस में शूटिंग कर रही है. फिल्म के लीड एक्टर्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट फिल्म की सफलता के लिए पसीना बहा रहे हैं. तो वहीं फैन्स भी अपने पसंदीदा सितारों से मिलने का कोई मौका नहीं गवां रहे हैं. सैकड़ों की संख्या में फैन्स फिल्म के सेट पर पहुंच रहे है और सितारों की एक झलक पाने के लिए घंटों इंतजार कर रहे हैं.
बनारस में फिल्म ब्रह्मास्त्र की पूरी स्टार कास्ट
- बनारस की गलियों में फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग चल रही है.
- फिल्म में एक्टर्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में है.
- फिल्म के स्टार कास्ट को देखने के लिए फैंस का हुजूम उमड़ रहा है.
- फिल्मी सितारों की एक झलक पाने के लिए फैंस घंटों इंतजार कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी: प्रेमी की सगाई होने पर प्रेमिका ने की आत्महत्या
पिछले कई सालों से फिल्म निर्माता बनारस के घाटों को अपनी फिल्म में बड़ी प्रमुखता से दिखा रहे हैं. जिससे आए दिनों बनारस के घाटों पर फिल्मों की शूटिंग चलती रहती है. इसी बीच फिल्म ब्रह्मास्त्र की पूरी स्टार कास्ट बनारस की गलियों में शूटिंग कर रहे है. जिसे लेकर स्थानीयों में खुशी की लहर है.