ETV Bharat / state

Mahashivratri 2023 : शिवरात्रि पर कई मार्गाें पर रहेगा रूट डायवर्जन, 9 रास्ताें पर नहीं चल सकेंगे वाहन, पढ़िए डिटेल - महाशिवरात्रि 2023

वाराणसी में महाशिवरात्रि ( Mahashivratri 2023) पर्व काे लेकर पुलिस और प्रशासन ने कमर कस ली है. भीड़ काे देखते हुए कई तरह के इंतजामाें के साथ यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है.

वाराणसी में महाशिवरात्रि पर रूट डायवर्जन रहेगा.
वाराणसी में महाशिवरात्रि पर रूट डायवर्जन रहेगा.
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 1:27 PM IST

वाराणसी : महाशिवरात्रि का पर्व कल है. इस बार काशी विश्वनाथ मंदिर में जबरदस्त भीड़ होने का अनुमान है. इसके अलावा आज शाम से ही पंचकोसी परिक्रमा की भी शुरुआत हो जाएगी. काशी में 1 दिन यानी 24 घंटे के अंदर 5 कोस की यात्रा करने वाले लोग आज शाम मणिकर्णिका घाट से इसकी शुरुआत करेंगे. इससे लेकर तैयारियां मुकम्मल की गईं हैं. त्याेहार काे लेकर कई मार्गाें पर वाहनाें के चलने पर पाबंदी लगा दी गई है. कई रूटाें पर वाहनाें काे बदले मार्ग से गुजारा जाएगा.

कमिश्नर कौशल राज शर्मा और आला अधिकारियों ने इंतजामाें पर मंथन किया. मंडलायुक्त ने काशी विश्वनाथ धाम के बोर्ड रूम में गुरुवार काे एक बैठक की. इस बैठक में महाशिवरात्रि पर्व पर दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इस पर चर्चा की. मंडलायुक्त ने कहा कि दर्शनार्थियों की सुविधा और सुरक्षा सर्वोपरि है. इसके लिए सभी विभाग अपनी तैयारी पूरी कर लें. मंडलायुक्त ने कहा कि मंदिर में सभी मार्गों पर जिस रास्ते से दर्शनार्थी मंदिर में प्रवेश करेंगे और निकलेंगे, उस पर बेरिकेडिंग कराएं. इसके अलावा जगह जगह पेयजल की व्यवस्था करें. जिससे दर्शनार्थियों को बैरिकेडिंग के बाहर न निकलना पड़े. उन्होंने कहा कि गंगा घाट पर धाम के चौक परिसर में और चार नंबर मुख्य प्रवेश द्वार पर चिकित्सा विभाग की टीमें तैनात की जाएं.

कमिश्नर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एंबुलेंस के साथ-साथ चिकित्सक और बेड लगाकर प्राथमिक उपचार की पूरी सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. बैठक में मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए सभी व्यवस्थाएं कर दी गईं हैं. श्रद्धालुओं के आने और जाने के सभी मार्गों को तय करके उस पर बैरिकेडिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है. मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों के लिए पेयजल, चिकित्सा की सुविधा और खोया पाया केंद्र के अलावा पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम भी जगह-जगह लगाए जा रहे हैं. मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि किसी प्रकार के वाहन मैदागिन और गोदौलिया से मंदिर की तरफ नहीं आएंगे. दिव्यांगजनों, वृद्धजनों के लिए ई-रिक्शा मंदिर की ओर से चलाया जा रहा है. उसका दुरुपयोग न हो, इसके लिए उससे पर होमगार्ड के जवान तैनात किए जाएं. शिवरात्रि पर यातायात पर प्रतिबंध रहेगा. यह 17 फरवरी यानी आज से ही लागू हो जाएगा. एडीसीपी ट्रैफिक दिनेश कुमार पुरी के अनुसार यातायात प्रतिबंध 17 फरवरी की दोपहर 12 बजे 18 फरवरी की रात 11 बजे तक लागू रहेगा.

यहां रहेगी पार्किंग : एंग्लो बंगाली इंटर कालेज भेलूपुर, एफसीआइ माल गोदाम मंडुआडीह, भारतमाता मंदिर सिगरा, नटराज सिनेमा सिगरा, भाष्कर पोखरा मुड़ैला रोहनियां, मजदा टाकीज लक्सा, हवेलिया सारनाथ सड़क पर, गोलगड्डा रेलवे चौकाघाट लकडीमंडी, सूजाबाद मैदान, टाउनहाल पार्किंग, हरिश्चन्द्र पुलिस चौकी से रामनगर. डिग्री कालेज मैदागिन, महात्मा गांधा काशी विद्यापीठ, शव वाहनों की पार्किंग हरिश्चन्द्र डिग्री कालेज के सामने, कटिंग मेमोरियल स्कूल (बड़ा व छोटा) मिंट हाउस, सेंट मेरीज कालेज कैंटोनमेंट, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान, क्वींस इंटर कालेज मैदान, नेशनल इंटर कालेज पीलीकोठी, मच्छोदरी पार्क बसंता कालेज कट के सामने, लहरतारा कैंसर हास्पिटल गोलगड्डा रेलवे मैदान, नरिया.

इन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन : बैंक आफ बड़ौदा तिराहे लंका से रवीन्द्रपुरी, अग्रवाल तिराहा शिवाला से ब्राडवे होटल, ब्राउवे होटल तिराहा से विजया तिराहा, भेलूपुर चौराहा से चार व तीन पहिया वाहन विजया तिराहा, भेलूपुर थाना से जयनारायण सिंह इण्टर कालेज, रेवड़ी तालाब सोनारपुरा चौराहा से भेलूपुर, गुरुबाग तिराहा से चार व तीन पहिया वाहन कमच्छा, लक्सा तिराहा से चार व तीन पहिया वाहन गुरुबाग तिराहा, लहुराबीर चौराहा से चार व तीन पहिया वाहन मलदहिया चौराहा विशेश्वरगंज तिराहा से गोलगड्डा तिराहा, गोलगड्डा से मच्छोदरी गोलगड्डा तिराहा से गुजारे जाएंगे.

इन रास्तों पर नहीं चलेंगे वाहन : मैदागिन चौराहे से गौदोलिया, गौदोलिया चौराहा से दशाश्वमेध, रामापुरा चौराहे से गोदौलिया, भदऊचुंगी से भैसासुर घाट, सोनारपुरा से गौदोलिया, पियरी चौकी से बेनिया तिराहा, सोनारपुरा से गौदोलिया, सुजाबाद से भदऊचुंगी,
विपिन बिहारी इण्टर कालेज खारी कुआं से रामापुरा चौराहा.

यह भी पढ़ें : Varanasi में शिवरात्रि से पहले भोलेनाथ को लगी हल्दी, महिलाओं ने गाए मंगल गीत

वाराणसी : महाशिवरात्रि का पर्व कल है. इस बार काशी विश्वनाथ मंदिर में जबरदस्त भीड़ होने का अनुमान है. इसके अलावा आज शाम से ही पंचकोसी परिक्रमा की भी शुरुआत हो जाएगी. काशी में 1 दिन यानी 24 घंटे के अंदर 5 कोस की यात्रा करने वाले लोग आज शाम मणिकर्णिका घाट से इसकी शुरुआत करेंगे. इससे लेकर तैयारियां मुकम्मल की गईं हैं. त्याेहार काे लेकर कई मार्गाें पर वाहनाें के चलने पर पाबंदी लगा दी गई है. कई रूटाें पर वाहनाें काे बदले मार्ग से गुजारा जाएगा.

कमिश्नर कौशल राज शर्मा और आला अधिकारियों ने इंतजामाें पर मंथन किया. मंडलायुक्त ने काशी विश्वनाथ धाम के बोर्ड रूम में गुरुवार काे एक बैठक की. इस बैठक में महाशिवरात्रि पर्व पर दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इस पर चर्चा की. मंडलायुक्त ने कहा कि दर्शनार्थियों की सुविधा और सुरक्षा सर्वोपरि है. इसके लिए सभी विभाग अपनी तैयारी पूरी कर लें. मंडलायुक्त ने कहा कि मंदिर में सभी मार्गों पर जिस रास्ते से दर्शनार्थी मंदिर में प्रवेश करेंगे और निकलेंगे, उस पर बेरिकेडिंग कराएं. इसके अलावा जगह जगह पेयजल की व्यवस्था करें. जिससे दर्शनार्थियों को बैरिकेडिंग के बाहर न निकलना पड़े. उन्होंने कहा कि गंगा घाट पर धाम के चौक परिसर में और चार नंबर मुख्य प्रवेश द्वार पर चिकित्सा विभाग की टीमें तैनात की जाएं.

कमिश्नर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एंबुलेंस के साथ-साथ चिकित्सक और बेड लगाकर प्राथमिक उपचार की पूरी सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. बैठक में मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए सभी व्यवस्थाएं कर दी गईं हैं. श्रद्धालुओं के आने और जाने के सभी मार्गों को तय करके उस पर बैरिकेडिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है. मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों के लिए पेयजल, चिकित्सा की सुविधा और खोया पाया केंद्र के अलावा पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम भी जगह-जगह लगाए जा रहे हैं. मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि किसी प्रकार के वाहन मैदागिन और गोदौलिया से मंदिर की तरफ नहीं आएंगे. दिव्यांगजनों, वृद्धजनों के लिए ई-रिक्शा मंदिर की ओर से चलाया जा रहा है. उसका दुरुपयोग न हो, इसके लिए उससे पर होमगार्ड के जवान तैनात किए जाएं. शिवरात्रि पर यातायात पर प्रतिबंध रहेगा. यह 17 फरवरी यानी आज से ही लागू हो जाएगा. एडीसीपी ट्रैफिक दिनेश कुमार पुरी के अनुसार यातायात प्रतिबंध 17 फरवरी की दोपहर 12 बजे 18 फरवरी की रात 11 बजे तक लागू रहेगा.

यहां रहेगी पार्किंग : एंग्लो बंगाली इंटर कालेज भेलूपुर, एफसीआइ माल गोदाम मंडुआडीह, भारतमाता मंदिर सिगरा, नटराज सिनेमा सिगरा, भाष्कर पोखरा मुड़ैला रोहनियां, मजदा टाकीज लक्सा, हवेलिया सारनाथ सड़क पर, गोलगड्डा रेलवे चौकाघाट लकडीमंडी, सूजाबाद मैदान, टाउनहाल पार्किंग, हरिश्चन्द्र पुलिस चौकी से रामनगर. डिग्री कालेज मैदागिन, महात्मा गांधा काशी विद्यापीठ, शव वाहनों की पार्किंग हरिश्चन्द्र डिग्री कालेज के सामने, कटिंग मेमोरियल स्कूल (बड़ा व छोटा) मिंट हाउस, सेंट मेरीज कालेज कैंटोनमेंट, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान, क्वींस इंटर कालेज मैदान, नेशनल इंटर कालेज पीलीकोठी, मच्छोदरी पार्क बसंता कालेज कट के सामने, लहरतारा कैंसर हास्पिटल गोलगड्डा रेलवे मैदान, नरिया.

इन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन : बैंक आफ बड़ौदा तिराहे लंका से रवीन्द्रपुरी, अग्रवाल तिराहा शिवाला से ब्राडवे होटल, ब्राउवे होटल तिराहा से विजया तिराहा, भेलूपुर चौराहा से चार व तीन पहिया वाहन विजया तिराहा, भेलूपुर थाना से जयनारायण सिंह इण्टर कालेज, रेवड़ी तालाब सोनारपुरा चौराहा से भेलूपुर, गुरुबाग तिराहा से चार व तीन पहिया वाहन कमच्छा, लक्सा तिराहा से चार व तीन पहिया वाहन गुरुबाग तिराहा, लहुराबीर चौराहा से चार व तीन पहिया वाहन मलदहिया चौराहा विशेश्वरगंज तिराहा से गोलगड्डा तिराहा, गोलगड्डा से मच्छोदरी गोलगड्डा तिराहा से गुजारे जाएंगे.

इन रास्तों पर नहीं चलेंगे वाहन : मैदागिन चौराहे से गौदोलिया, गौदोलिया चौराहा से दशाश्वमेध, रामापुरा चौराहे से गोदौलिया, भदऊचुंगी से भैसासुर घाट, सोनारपुरा से गौदोलिया, पियरी चौकी से बेनिया तिराहा, सोनारपुरा से गौदोलिया, सुजाबाद से भदऊचुंगी,
विपिन बिहारी इण्टर कालेज खारी कुआं से रामापुरा चौराहा.

यह भी पढ़ें : Varanasi में शिवरात्रि से पहले भोलेनाथ को लगी हल्दी, महिलाओं ने गाए मंगल गीत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.