वाराणसी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बनने पर पहली बार सोमवार को शिवपाल यादव वाराणसी के सर्किट हाउस पहुंचे. उनके आगमन को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह स्वागत किया. साथ ही वह काफी उत्साहित नजर आए. वहीं, सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि हम लोग समाजवादी है, जो समाजवादी होता है. वह कभी जातिवादी नहीं होता. लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लोग सिर्फ मुद्दों से भटकाना चाहते है.
स्वामी प्रसाद मौर्या के द्वारा दिए गए बयान को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि अखिलेश यादव भी इसे लेकर बोल चुके है और मैं भी बोल चुका हूं कि ये उनका व्यक्तिगत बयान है. अखिलेश यादव के शूद्र कहने को लेकर दिए गए बयान पर उन्होनें कहा कि अखिलेश जो कह रहे है. हम पूरी तरह से उनके साथ है. उन्होनें कहा कि पुराने ग्रंथ को हम सभी समाजवादी पार्टी के लोग स्वीकार करते है. रामचरितमानस की प्रतियां जलने के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि जो प्रतियां जल रही है. उन पर मुकदमें भी लिख गए है. उनकी जांच होगी.
वहीं, सीएम योगी द्वारा सनातन धर्म ही राष्ट्रीय धर्म है के बयान पर शिवपाल यादव ने कहा कि हम लोग सभी धर्मों को मानने वाले लोग है. धर्म निरपेक्ष लोग है. सीएम का ऐसा बयान खुस सिद्ध करता है कि आखिर कौन संविधान का उल्लंघन कर रहा है. उन्होनें कहा कि जब हमारा देश धर्म निरपेक्ष देश है. सभी धर्मों को मानना संविधान में और सभी अपना अपना धर्म मानते है. वहीं, उन्होनें कहा कि साम्प्रदायिकता कौन फैला रहा है, ये तो जनता समझ रही है. आने वाले समय पर जनता इसका जवाब भी दे देगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग देश को बांटना चाहते है. यही उनकी चाल है और जब बाटेंगे तो देश कमजोर होगा.
यह भी पढ़ें- Akhilesh Yadav का आरोप, कहा, एमएलसी चुनाव में भाजपा नेताओं ने की खूब धांधली