वाराणसी: सुप्रसिद्ध प्रख्यात गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का शुक्रवार को निधन हो गया. एसपी बाला सुब्रमण्यम का काशी से गहरा नाता रहा है. 2017 में अपने काशी प्रवास के दौरान उन्होंने काशी के चिंतामणि गणेश मंदिर में शिवलिंग की स्थापना कराई थी.
सुप्रसिद्ध गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का शुक्रवार को निधन हो गया. धार्मिक नगरी काशी से एसपी बालासुब्रमण्यम का गहरा नाता रहा है. एसपी बालासुब्रमण्यम ने अगस्त 2017 में अपने काशी प्रवास के दौरान केदारघाट की संकरी गलियों में स्थित चिंतामणि गणेश मंदिर में शिवलिंग की स्थापना की थी. साथ ही साथ उन्होंने शिवलिंग के बगल में एक नंदी की प्रतिमा भी स्थापित कराई थी.
मंदिर के महंत चल्ला सुब्बाराव ने बताया कि एसपी बालासुब्रमण्यम की काशी में शिवलिंग की स्थापना कराने की पुरानी इच्छा थी. इसी इच्छा के अनुसार जब वह अपने पत्नी के साथ काशी आए थे, तो उस समय इस चिंतामणि गणेश मंदिर में उन्होंने शिवलिंग की स्थापना की थी.
महंत चल्ला सुब्बाराव ने बताया कि तीन दिवसीय काशी प्रवास के दौरान जब वह काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन से करके लौट रहे थे, तब उन्होंने बनारस की कचौड़ी-जलेबी का स्वाद चखा था, जो उनको खूब रास आया था. प्रख्यात गायक एसपी बालासुब्रमण्यम ने काशी प्रवास के दौरान अस्सी घाट स्थित सुबह-ए-बनारस का दीदार भी करने गए थे, जहां उन्होंने संगीत का आनंद भी उठाया था.