वाराणसी: बढ़ते प्रदूषण और ध्वस्त होते ट्रैफिक नियमों को देखते शुक्रवार को शिवसेना ने एसपी ट्रैफिक को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें शिवसेना के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरह से बढ़ती हुई ट्रैफिक की वजह से वातावरण दूषित हो रहा है, इस पर ट्रैफिक विभाग कुछ ऐसा करें जो पर्यावरण प्रदूषण तो कम हो. साथ ही साथ लगातार जिस तरह से लोग जाम की जद में फंसते जा रहा है उससे भी लोगों को निजात मिल सके.
रोड लाइट के ऊपर लगाए काउंटडाउन नंबर
जिस तरह से चौराहों पर रोड ट्रैफिक लाइट्स लगी हैं, उससे यह कहीं नहीं प्रदर्शित होता है की गाड़ियां कितनी देर तक रुकेंगी. शिवसेना के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर उस रोड लाइट के ऊपर कोई काउंटडाउन नंबर लगा दिया जाए, जिससे लोगों को यह पता चल सके कि गाड़ी कितनी देर रुकने वाली है. उससे लोग अपनी गाड़ियों को बंद कर सकते हैं, जिसकी वजह से कम से कम प्रदूषण होगा. अगर शहर को स्मार्ट सिटी के तर्ज पर डेवलप किया जा रहा है तो उसे स्मार्ट बनाना सभी की जिम्मेदारी है.
इस पहल से एसपी ट्रैफिक श्रवण कुमार बहुत खुश हुए हैं क्योंकि अगर यह बात जन जागरूकता और जन जन तक पहुंचाई जाए तो आने वाले समय में प्रदूषण का स्तर कम किया जा सकता है.
जिस तरीके से गाड़ियां रोकी जाती हैं, चौराहे पर गाड़ियां लगातार स्टार्ट रहती है. उससे भी प्रदूषण का लेवल बढ़ता जा रहा है. लोगों को जागरूक करना चाहिए कि जब भी रेड लाइट हो तो अपनी गाड़ियां बंद करें, जिसकी वजह से काफी मात्रा में प्रदूषण की मात्रा शहर से कब होगी.
-अजय चौबे, शिवसेना कार्यकर्ता