वाराणसी : श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन यहां आने वाले भक्तों को नई-नई सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से कई प्लान तैयार कर रहा है. मंदिर विस्तारीकरण के साथ ही भक्तों को तमाम सुविधाएं देने की योजना हर रोज बनाई जा रही है. बीते दिनों 24 मार्च से वाराणसी में विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से भक्तों के लिए नि:शुल्क अन्न क्षेत्र की शुरुआत भी की गई है. इसे 'शिव की रसोई' नाम दिया गया है. यहां पर भक्तों को नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था है. लेकिन मंदिर प्रशासन ने भक्तों को इस रसोई से जोड़ने की एक योजना बनाई है. इसके तहत विशेष पर्व पर कोई भी एक दिन के लिए भोजन की व्यवस्था अपनी तरफ से करवा सकता है.
इसे भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल: दूसरे चरण में 30 सीटों पर मतदान शुरू, सभी की नजरें नंदीग्राम पर
आप भी कमा सकते हैं पुण्य लाभ
सबसे बड़ी बात यह है कि यह पूरी रसोई भक्तों की मदद से संचालित की जा रही है. इसलिए मंदिर प्रशासन ने एक प्लान तैयार किया है. इसमें कोई भी भक्त विशेष पर्व पर यदि बाबा विश्वनाथ की रसोई में अपनी सेवा देना चाहता है तो वह मंदिर प्रशासन से मिलकर इसका लाभ ले सकता है. इसमें जन्मदिन, एनिवर्सरी या पुण्यतिथि जैसे मौके पर कोई भी व्यक्ति 11 हजार रुपये का योगदान करके शिव की रसोई संचालित करने वाली संस्था से संपर्क कर सकता है. रसीद कटवा कर एक दिन के भोजन का प्रबंध उस भक्त की तरफ से किया जाएगा जो विशेष पर्व पर यहां पर अपना योगदान देना चाहता है. इसका सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि लोग विशेष आयोजन पर यहां पर भागीदारी कर अपने दिन को खास बना सकेंगे और पुण्य के भागी भी बनेंगे. फिलहाल मंदिर प्रशासन की तरफ से भक्तों से अपील की जा रही है कि लोग इस योजना से जुड़ें और बाबा की रसोई में अपना योगदान देकर पुण्य फल पाएं.