वाराणसी: मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली जाने वाली शिवगंगा ट्रेन ने अब रफ्तार पकड़ ली है. यह ट्रेन उत्तर मध्य रेलवे सेक्शन में 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही है. यह कीर्तिमान देश की पहली सेमी हाईस्पीड वंदे मातरम और गतिमान एक्सप्रेस के नाम दर्ज है.
उत्तर मध्य रेलवे ने 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की बढ़ाई गति
उत्तर मध्य रेलवे को 130 किलोमीटर प्रति घंटे या इससे अधिक की गति से 100 से अधिक ट्रेनें चलाने का गौरव प्राप्त है. इनमें भारत की सबसे तेज ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस और भारतीय रेल की सर्वाधिक औसत गति वाली वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है. उत्तर मध्य रेलवे ने अपने सेक्शन से गुजरने वाली 9 जोड़ी एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों की गति बढ़ाई है. इसमें शिवगंगा एक्सप्रेस, लखनऊ-नई दिल्ली, बांद्रा-गोरखपुर, बांदा-मुजफ्फरनगर, डिब्रूगढ़-नई दिल्ली, गोरखपुर-हिसार, सहरसा-नई दिल्ली और रीवा नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन शामिल है.
इन 9 जोड़ी ट्रेनों में उत्तर मध्य रेलवे के प्राथमिक अनुरक्षण वाली प्रयागराज-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन सहित उत्तर मध्य रेलवे पूर्णिया अंतिम यात्रा के दौरान 130 किलोमीटर प्रति घंटा पर चलने वाली आठ जोड़ी महत्वपूर्ण पासिंग ट्रेनें हैं. यह उपलब्धि उत्तर मध्य रेलवे द्वारा ट्रैक, रोलिंग स्टॉक, सिगनलिंग और इलेक्ट्रिकल ऐसेट के उत्तम रख-रखाव के कारण संभव हुई है.