ETV Bharat / state

शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती बोले, कलियुग के कालनेमी हैं स्वामी प्रसाद मौर्य

शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती ने स्वामी प्रसाद मौर्य को कलियुग का कालनेमी कहा है. उन्होंने मौर्य के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : May 24, 2023, 3:31 PM IST

वाराणसीः शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती ने सपा के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की है. साथ ही उनकी गिरफ्तारी की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य कलियुग के कालनेमी हैं. इस मौके पर मौर्य की सद्बुद्धि की कामना को लेकर हवन भी किया गया. साथ ही देश की अखंडता और एकता व सीमा पर जवानों की प्राण रक्षा के लिए आहुतियां दी गईं.

यह बोले शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती.

स्वामी प्रसाद मौर्या के सवाल पर शंकराचार्य ने कहा कि वह मंदबुद्धि है. ऐसे व्यक्ति के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेज देना चाहिए. ऐसे लोगों को खुले में नहीं रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह कलियुग के कालनेमी हैं जो समाज को लड़ाना चाहते हैं, भ्रमित करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को समझने के लिए उन्हें कई जन्म लेने पड़ेंगे.

स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि यहां पर सवा लाख महामृत्युंजय मंत्र का जाप हुआ. कामना की गई है कि देश का विकास हो, भारत विरोधी शक्तियों का नाश हो. चाइना बार्डर पर तैनात हमारे सैनिक और मजबूत हों जिससे शत्रुओं का पराभव हो. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की विशेषता है सर्वे भवंतु सुखिना. हम सभी जीवों की शांति के लिए कामना करते हैं. सनातन धर्म की यह विशेषता कुछ लोगों को हजम नहीं हो रही है. कुछ लोग प्रदेश का माहौल खराब करना चाहते हैं. ऐसे लोगों को सद्गति प्राप्त हो और उनको भगवान सद्बुद्धि दे. उनकी बुद्धि में सुधार हो.


ये भी पढ़ेंः जिस हेट स्पीच मामले की वजह से आजम खान की विधायकी गई उसी केस में हुए बरी

वाराणसीः शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती ने सपा के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की है. साथ ही उनकी गिरफ्तारी की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य कलियुग के कालनेमी हैं. इस मौके पर मौर्य की सद्बुद्धि की कामना को लेकर हवन भी किया गया. साथ ही देश की अखंडता और एकता व सीमा पर जवानों की प्राण रक्षा के लिए आहुतियां दी गईं.

यह बोले शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती.

स्वामी प्रसाद मौर्या के सवाल पर शंकराचार्य ने कहा कि वह मंदबुद्धि है. ऐसे व्यक्ति के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेज देना चाहिए. ऐसे लोगों को खुले में नहीं रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह कलियुग के कालनेमी हैं जो समाज को लड़ाना चाहते हैं, भ्रमित करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को समझने के लिए उन्हें कई जन्म लेने पड़ेंगे.

स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि यहां पर सवा लाख महामृत्युंजय मंत्र का जाप हुआ. कामना की गई है कि देश का विकास हो, भारत विरोधी शक्तियों का नाश हो. चाइना बार्डर पर तैनात हमारे सैनिक और मजबूत हों जिससे शत्रुओं का पराभव हो. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की विशेषता है सर्वे भवंतु सुखिना. हम सभी जीवों की शांति के लिए कामना करते हैं. सनातन धर्म की यह विशेषता कुछ लोगों को हजम नहीं हो रही है. कुछ लोग प्रदेश का माहौल खराब करना चाहते हैं. ऐसे लोगों को सद्गति प्राप्त हो और उनको भगवान सद्बुद्धि दे. उनकी बुद्धि में सुधार हो.


ये भी पढ़ेंः जिस हेट स्पीच मामले की वजह से आजम खान की विधायकी गई उसी केस में हुए बरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.