वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यानी आज काशी से गंगा विलास क्रूज वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाएंगे और मुख्यमंत्री काशी में मौजूद रहेंगे. इससे पहले आज वाराणसी में गंगा विलास क्रूज की रवानगी से पहले श्री काशी विश्वनाथ धाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम सुर सरिता सिम्फनी ऑफ गंगा का आयोजन किया गया.
सुर सरिता सिम्फनी ऑफ गंगा कार्यक्रम में देश के नामचीन गायक संगीतकार और म्यूजिक डायरेक्टर शंकर महादेवन ने प्रस्तुति दी. लगभग 1 घंटे से ज्यादा वक्त तक शंकर महादेवन के कार्यक्रम से पूरा विश्वनाथ धाम गूंज उठा. उनकी एक के बाद एक प्रस्तुतियों ने हर किसी का तो मन मोह लिया. साथ ही साथ वहां मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कैबिनेट मंत्री सर्वानंद सोनोवाल भी पूरी तरह से शंकर महादेवन के कार्यक्रम की मस्ती में डूबे नजर आए.
मुख्यमंत्री तालियां पीटते हुए शंकर महादेवन के गाए जा रहे भजन और गीतों में अपनी प्रस्तुति का एहसास कराते रहे. शंकर महादेवन की तरफ से भी अपने गायन के जरिए गंगा समेत ब्रह्मपुत्र और अन्य नदियों के उद्भव और उसकी पौराणिकता के महत्व को दर्शाने की कोशिश की गई. एक तरफ भजन तो दूसरे तरफ फिल्मी गीतों के जरिए गंगा और नदियों के महत्व को बताकर शंकर महादेवन ने ठंड की रात में मस्ती और मौज में गर्मी का एहसास करा दिया. बड़ी संख्या में मौजूद भक्तों ने भी शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) के इस कार्यक्रम में शिरकत करके को मस्ती की.
पढ़ेंः वाराणसी पहुंचा दुनिया का सबसे लंबा गंगा विलास क्रूज, पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण