वाराणसी: वाराणसी में फल-फूल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस रोक लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई कर रही है. इसके तहत 24 घंटे के अंदर दूसरा सेक्स रैकेट गिरोह का भंडाफोड़ किया गया. वाराणसी में सेक्स रैकेट (Sex Racket in Varanasi) में 3 युवतियां सहित 9 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है. उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. यह गोरखधंधा सीमेंट पाइप बनाने की फैक्ट्री में संचालित किया जा रहा था.
वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र स्थित बनकट गांव के सीमेंट पाइप बनाने की फैक्ट्री में देह व्यापार का कोरोबार हो रहा था. इसकी शिकायत स्थानीय लोगों से मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी की. इसमें पुलिस ने मौके से तीन युवतियों और छह युवकों को गिरफ्तार किया. वहीं छापेमारी के दौरान तीन अन्य युवक पुलिस को चकमा देकर भाग निकले है. गिरफ्त में आए युवक और युवतियों को लोहता थाने लाकर पूछताछ की जा रही है. इससे पहले जनवरी माह में भट्ठी गांव स्थित एक रेस्टोरेंट में देह व्यापार और अनैतिक कृत्य की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा था.
लोहता थाना प्रभारी राजकुमार पांडेय को स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी कि बनकट स्थित एक पाइप फैक्ट्री में देह व्यापार का अवैध धंधा हो रहा है. इस सूचना के आधार पर एसीपी रोहनिया विदुष सक्सेना के नेतृत्व में लोहता थानाध्यक्ष ने फोर्स के साथ पाइप फैक्ट्री में छापा मारा. फैक्ट्री में छह युवक और तीन युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले. लोहता थाना प्रभारी राजकुमार पांडेय ने बताया कि पंकज स्थित एक फैक्ट्री में देह व्यापार का गोरखधंधा चल रहा था. यहां पर छापेमारी कर तीन युवतियां और छह युवक को पकड़ा गया.
24 घंटे के अंदर दूसरे सेक्स रैकेट का खुलासा: वाराणसी में 24 घंटे के अंदर पुलिस ने दूसरी बार देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ हुआ है. नेवादा क्षेत्र की विश्वनाथपुरी कॉलोनी स्थित एक मकान में देह व्यापार के अवैध धंधे की सूचना पर रविवार देर शाम छापा मारा गया था. मौके से दो सगी बहनों सहित चार युवतियों और चार युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया. भेलूपुर थाने में सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
Sex Racket in Varanasi : जिस्म फरोशी करने वाली 3 युवतियों समेत 9 लोग गिरफ्तार - Sex Racket in Varanasi
Sex Racket in Varanasi: सोमवार को वाराणसी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. लोहता थाना प्रभारी राजकुमार पांडेय ने कहा कि इस मामले में तीन युवतियों समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
![Sex Racket in Varanasi : जिस्म फरोशी करने वाली 3 युवतियों समेत 9 लोग गिरफ्तार Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17801975-thumbnail-4x3-image-ashu.jpg?imwidth=3840)
वाराणसी: वाराणसी में फल-फूल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस रोक लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई कर रही है. इसके तहत 24 घंटे के अंदर दूसरा सेक्स रैकेट गिरोह का भंडाफोड़ किया गया. वाराणसी में सेक्स रैकेट (Sex Racket in Varanasi) में 3 युवतियां सहित 9 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है. उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. यह गोरखधंधा सीमेंट पाइप बनाने की फैक्ट्री में संचालित किया जा रहा था.
वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र स्थित बनकट गांव के सीमेंट पाइप बनाने की फैक्ट्री में देह व्यापार का कोरोबार हो रहा था. इसकी शिकायत स्थानीय लोगों से मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी की. इसमें पुलिस ने मौके से तीन युवतियों और छह युवकों को गिरफ्तार किया. वहीं छापेमारी के दौरान तीन अन्य युवक पुलिस को चकमा देकर भाग निकले है. गिरफ्त में आए युवक और युवतियों को लोहता थाने लाकर पूछताछ की जा रही है. इससे पहले जनवरी माह में भट्ठी गांव स्थित एक रेस्टोरेंट में देह व्यापार और अनैतिक कृत्य की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा था.
लोहता थाना प्रभारी राजकुमार पांडेय को स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी कि बनकट स्थित एक पाइप फैक्ट्री में देह व्यापार का अवैध धंधा हो रहा है. इस सूचना के आधार पर एसीपी रोहनिया विदुष सक्सेना के नेतृत्व में लोहता थानाध्यक्ष ने फोर्स के साथ पाइप फैक्ट्री में छापा मारा. फैक्ट्री में छह युवक और तीन युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले. लोहता थाना प्रभारी राजकुमार पांडेय ने बताया कि पंकज स्थित एक फैक्ट्री में देह व्यापार का गोरखधंधा चल रहा था. यहां पर छापेमारी कर तीन युवतियां और छह युवक को पकड़ा गया.
24 घंटे के अंदर दूसरे सेक्स रैकेट का खुलासा: वाराणसी में 24 घंटे के अंदर पुलिस ने दूसरी बार देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ हुआ है. नेवादा क्षेत्र की विश्वनाथपुरी कॉलोनी स्थित एक मकान में देह व्यापार के अवैध धंधे की सूचना पर रविवार देर शाम छापा मारा गया था. मौके से दो सगी बहनों सहित चार युवतियों और चार युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया. भेलूपुर थाने में सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.