वाराणसी: जिले में कैंट थाना क्षेत्र के पहाड़ियां स्थित संजय नगर कॉलोनी में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. स्थानीय लोगों ने इस रैकेट में काम करने वाली युवतियों को घर में बंधक बना लिया. घर में बंधक बनाते समय एक युवती ने तीन मंजिला बिल्डिंग से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही वाराणसी पुलिस मौके पर पहुंची. छानबीन के दौरान पुलिस को बेहद संगीन सुबूत मिले हैं. मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यहां पर कई ऐसे दस्तावेज और कई ऐसे सामान मिले हैं, जिससे यह लग रहा है कि अवैध रूप से यह देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था.
स्थानीय लोगों ने एक महिला को पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान महिला शायद छत के ऊपर से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है और मकान मालिक को पकड़ लिया है. पूछताछ जारी है.
इसे भी पढ़ें:-हल्के कोहरे के साथ खिलेगी धूप, ठंड से राहत मिलने के आसार
जिस तरीके से यह अवैध सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था, वह कहीं न कहीं कई लोगों की मिलीभगत से चल रहा था, जिसकी जांच की जा रही है. जो भी जांच के दायरे में दोषी पाए जाएंगे, कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
प्रभाकर चौधरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक