वाराणसीः धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में श्रद्धालु जितनी आस्था के साथ आते हैं, यहां पर उनके भगवान की मूर्ति और मंदिरों में कई बार उतनी ही लापरवाही देखने को मिलती है. इस बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है. काशी (kashi) खंड में वर्णित प्रसिद्ध बनकटी हनुमान मंदिर (hanuman temple) में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति के सामने नगर निगम की लापरवाही देखने को मिली है.
जिले के प्रसिद्ध दुर्गाकुंड क्षेत्र में स्थित मंदिर के गर्भ गृह में प्रतिमा के पास सीवर का पानी चला गया है. काफी प्रयास के बाद भी भक्तों द्वारा पानी नहीं निकाला जा सका है. इससे भगवान का पूजा-अनुष्ठान भी बाधित हो रहा है. बुधवार को भगवान की सिंगार और आरती नहीं हो सकी. इसको मात्र संकेत रूप से किया गया.
दरअसल, जिले में पिछले एक हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है. मंगलवार रात भी जमकर बारिश हुई. इस दौरान सीवर का पानी कहीं से लीक हो गया. इस कारण मंदिर परिसर में सीवर का पानी भर गया. बुधवार को पूरे दिन मंदिर के कर्मचारी एवं श्रद्धालु पाइप से पानी निकालने के प्रयास में लगे रहे.
वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दावा करते हैं कि जापान के शहर क्योटो के तर्ज पर विकास किया जाएगा लेकिन यहां जमीनी हकीकत अलग ही नजर आ रही है. नगर निगम की लापरवाही से तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं. थोड़ी से बारिश में शहर के पॉश इलाकों में जहां पानी जमा हो जा रहा है, वहीं प्रसिद्ध मंदिरों में लोगों को जाने की समस्या हो रही है. अब तो मंदिर के गर्भगृह में सीवर का पानी पहुंच गया है.
इसे भी पढ़ेंः 10 लाख रुपये की मांग नहीं हुई पूरी तो पत्नी को दिया तीन तलाक
इस मामले में जागृति फाउंडेशन के महासचिव रामयश मिश्रा ने कहा कि धार्मिक एवं सांस्कृतिक नगरी काशी में यह बहुत ही शर्मनाक घटना है. मंदिर के गर्भ गृह में सीवर का पानी चला गया और उसकी वजह से भगवान की आरती एवं शृंगार नहीं हो सका. यह बहुत ही दुखद है और खुद को भगवान के सामने असहाय महसूस कर रहे हैं. वहीं, जब इस मामले में बात करने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को फोन किया गया तो किसी ने फोन नहीं उठाया.