वाराणसी : भारत रत्न पंडित रविशंकर सितार वादक के सातवीं पुण्यतिथि पर उनके पुत्र और शिष्य ने अपने कला की प्रस्तुति से श्रद्धांजलि अर्पित की. भारत रत्न पंडित रविशंकर 7 अप्रैल 1920 को बनारस में जन्मे थे. पंडित रविशंकर ने अपने सितार वादन से पूरे विश्व को अपना मुरीद बना दिया. 12 दिसंबर 2012 को 92 वर्ष की उम्र में ये महान कलाकार हम सबको छोड़कर चला गया.
पूरे विश्व में उन्होंने अपने सितार वादन से जो कीर्तिमान स्थापित किया है. उसी के तहत हम लोगों ने गुरुवार को विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए. कार्यक्रम में उनके पौत्र मास्टर आर्यन ने शानदार प्रस्तुति दी. उसके बाद उनके शिष्यों ने अपनी गायन और वादन प्रस्तुति से महाराज जी को याद किया.
नवअरुण चटर्जी,भांजा, पंडित रविशंकर