वाराणसी: कोविड-19 महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के बीच वाराणसी स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने सेमेस्टर परीक्षाओं की पद्धति में बदलाव किया है. अब स्नातकोत्तर की सेमेस्टर परीक्षाएं प्रतियोगी परीक्षाओं की तर्ज पर ओएमआर शीट पर कराई जाएंगी. परीक्षा में दीर्घ और लघु उत्तरीय के बजाय बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. विद्यार्थियों को एक प्रश्न के लिए चार विकल्प दिए जाएंगे. इसमें से किसी एक विकल्प को चिन्हित कर भरना होगा.
कोरोना के कारण ओएमआर शीट पर कराई जाएंगी सेमेस्टर परीक्षाएं
कोरोना महामारी के कारण ज्यादातर विश्वविद्यालय, स्कूलों ने अपनी समय सारणी एवं पठन-पाठन की पद्धति में कुछ परिवर्तन किए हैं ताकि विद्यार्थियों की शिक्षा सुचारु रूप से चल सके. इसी क्रम में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में स्नातकोत्तर की सेमेस्टर परीक्षाओं को ओएमआर शीट पर कराए जाने का निर्णय लिया है. इस परीक्षा में दीर्घ और लघु उत्तरीय के बजाय बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. इसमें परीक्षार्थियों को दो घंटे में 100 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे.
ऑनलाइन परीक्षा पर नहीं बनी सहमति
प्रशासन ने कोविड-19 महामारी के चलते विद्यार्थियों के पठन-पाठन में बाधा न हो इसलिए ऑनलाइन क्लास लेने साथ ही सभी परीक्षाएं व मूल्यांकन को भी ऑनलाइन कराने का सुझाव दिया है. परन्तु परीक्षा समिति ने ऑनलाइन परीक्षा का प्रस्ताव खारिज कर दिया है. विश्विद्यालय के कुलपति प्रो टीएन सिंह ने बताया कि स्नातकोत्तर स्तर के सभी सेमेस्टर की परीक्षाएं ओएमआर शीट पर संपन्न कराई जाएंगी. इसके लिए 13 दिन का लक्ष्य रखा गया है. परीक्षाएं जुलाई में कराने का प्रस्ताव है.