ETV Bharat / state

स्वयं सहायता समूहों को मिला 7 करोड़ से अधिक का फंड - 7 करोड़ से अधिक का फंड

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को वर्चुअल तरीके से वाराणसी के कई स्वयं सहायता समूहों को फंड वितरित कराया. इस दौरान उन्होंने समूहों के कई सदस्यों से बातचीत भी की.

डीएम कार्यालय
डीएम कार्यालय
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 9:53 PM IST

वाराणसीः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को वर्चुअल बैठक की. इस दौरान उन्होंने स्वयं सहायता समूहों को ऑनलाइन 7 करोड़ 19 लाख रुपये का वितरण किया. इस दौरान कुछ समूहों को निधि के साथ टूल किट भी दिए गए.

इनको मिला फंड
सीएम योगी के निर्देश पर जनपद के 540 समूहों को रिवॉल्विंग फंड, 468 समूहों को सामुदायिक निवेश निधि, 11 ग्राम संगठनों को प्रेरणा कृषि टूल बैंक, 13 ग्राम संगठनों को आजीविका निधि, 14 प्रोड्यूसर ग्रुप को फंड, 18 ग्राम संगठनों को जोखिम निवारण निधि, एक संकुल संघ को बीमा सपोर्ट फंड, 577 समूहों को स्टार्ट अप फंड, 37 ग्राम संगठनों को स्टार्ट अप फंड के रूप में कुल 7 करोड़ 19 लाख रुपये का वितरण ऑनलाइन उनके खातों में किया गया.

मुख्यमंत्री ने महिला सशक्तिकरण पर दिया जोर
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर विभिन्न जनपदों के स्वयं सहायता समूहों से वार्ता भी की. उनका मनोबल बढ़ाते हुए आगे भी महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार की तरफ से मदद का भरोसा दिलाया. कार्यक्रम में विभागीय मंत्री मोती सिंह ने आजीविका मिशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की रूपरेखा से मुख्यमंत्री को अवगत कराया.

रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश
अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास विभाग द्वारा प्रजेंटेशन के माध्यम से मिशन के महत्वपूर्ण कार्यों को प्रस्तुत किया गया. मुख्यमंत्री ने महिला स्वयं सहायता समूह सदस्यों के माध्यम से किए जा रहे कार्यों, राशन की दुकान, ड्राई राशन वितरण, बिजली के बिल का कलेक्शन, सामुदायिक शौचालय का संचालन, स्कूल यूनीफॉर्म आदि की सराहना की. सीएम ने विभागीय और प्रसाशनिक अधिकारियों को और अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया.

वाराणसीः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को वर्चुअल बैठक की. इस दौरान उन्होंने स्वयं सहायता समूहों को ऑनलाइन 7 करोड़ 19 लाख रुपये का वितरण किया. इस दौरान कुछ समूहों को निधि के साथ टूल किट भी दिए गए.

इनको मिला फंड
सीएम योगी के निर्देश पर जनपद के 540 समूहों को रिवॉल्विंग फंड, 468 समूहों को सामुदायिक निवेश निधि, 11 ग्राम संगठनों को प्रेरणा कृषि टूल बैंक, 13 ग्राम संगठनों को आजीविका निधि, 14 प्रोड्यूसर ग्रुप को फंड, 18 ग्राम संगठनों को जोखिम निवारण निधि, एक संकुल संघ को बीमा सपोर्ट फंड, 577 समूहों को स्टार्ट अप फंड, 37 ग्राम संगठनों को स्टार्ट अप फंड के रूप में कुल 7 करोड़ 19 लाख रुपये का वितरण ऑनलाइन उनके खातों में किया गया.

मुख्यमंत्री ने महिला सशक्तिकरण पर दिया जोर
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर विभिन्न जनपदों के स्वयं सहायता समूहों से वार्ता भी की. उनका मनोबल बढ़ाते हुए आगे भी महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार की तरफ से मदद का भरोसा दिलाया. कार्यक्रम में विभागीय मंत्री मोती सिंह ने आजीविका मिशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की रूपरेखा से मुख्यमंत्री को अवगत कराया.

रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश
अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास विभाग द्वारा प्रजेंटेशन के माध्यम से मिशन के महत्वपूर्ण कार्यों को प्रस्तुत किया गया. मुख्यमंत्री ने महिला स्वयं सहायता समूह सदस्यों के माध्यम से किए जा रहे कार्यों, राशन की दुकान, ड्राई राशन वितरण, बिजली के बिल का कलेक्शन, सामुदायिक शौचालय का संचालन, स्कूल यूनीफॉर्म आदि की सराहना की. सीएम ने विभागीय और प्रसाशनिक अधिकारियों को और अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.