वाराणसीः माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी रविवार को वाराणसी पहुंची. उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 'हमें पूरे उत्तर प्रदेश का दायित्व मिला हुआ है और बनारस भी उसी घेरे में आता है इसीलिए हम यहां आए हैं.' राज्यमंत्री ने बैठक के दौरान विभागीय कामकाज की समीक्षा की.
उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों की पढ़ाई और कामकाज को लेकर विपक्ष के सवालों पर राज्यमंत्री गुलाब देवी ने कहा कि 'विपक्ष का हंगामा करना सही है. विपक्ष के समय में ठेके पर नकल होती थी. अब वे सब अड्डे बंद हो गए. अब उन्हें कैसे चैन पड़ेगा, जहां बिना पढ़े-लिखे बच्चों की भी ठेके पर नकल कराई जाती थी. अब 98% रिजल्ट आया है. हर एक विद्यालय में CCTV कैमरे लगे हैं, हर जगह स्टूडेंट कैमरे की नजर में हैं. हमारा रिजल्ट 98% रहा है, इससे बड़ा उदाहरण और क्या हो सकता है.'
वहीं, जनसंख्या नियंत्रण के मसले पर इन दिनों जारी चर्चा और विवाद को लेकर मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि 'यह सरकार का विषय है. इस मसले पर सरकार ही निर्णय लेगी. समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत इन दिनों काफी नाजुक है इसे लेकर मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि हम ईश्वर से कामना करते है कि भगवान उनको स्वास्थ्य लाभ दें, वे जल्दी स्वस्थ्य हो जाएं, उनका नेतृत्व उनकी पार्टी पर बना रहे. ऐसी हम ईश्वर से कामना करते हैं.'
पढ़ेंः मेरठ में बोली राज्यमंत्री गुलाब देवी, सरकार की व्यव्सथा पर चलेंगे स्कूल और मदरसे