ETV Bharat / state

अवैध तरीके से बेचे जा रहे शराब की दुकान पर एसडीएम का छापा

वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत कृष्ण नगर में देसी शराब के हेरा फेरी कि सूचना एसडीएम राजातालाब को मिली तो तड़के भोर में ही एसडीएम राजातालाब अमृता सिंह ने छापेमारी कर दी जहां से कई मात्रा में देसी शराब के स्टॉक बरामद किये गये.

author img

By

Published : Jul 24, 2019, 3:35 PM IST

एसडीएम का छापा

वाराणसी: रोहनिया थाना अंतर्गत कृष्णा नगर में देसी शराब के हेरा फेरी कि सूचना एसडीएम राजातालाब को मिली तो तड़के भोर में ही एसडीएम राजातालाब अमृता सिंह ने छापेमारी कर दी छापेमारी की तो पता चला कि शराब को किसी ढाबे से भेजा जा रहा है यही नहीं जब स्टॉक की जांच की गई तो स्टॉक से ज्यादा माल दुकान में मिला वहीं पैसों का भी बड़ा हेरफेर देखने को मिला है.

जानकारी देती एसडीएम अमृता सिंह

क्या है पूरा मामला-

  • वाराणसी के रोहनिया थाना अंतर्गत कृष्णा नगर का है.
  • शराब के हेर फेर की सूचना एसडीएम राजातालाब अमृता सिंह को मिली.
  • मामले की सूचना मिलते ही एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए तड़के 5:00 बजे भोर में रोहनिया के एक देसी शराब की दुकान पर छापेमारी की.
  • दुकान से शराब को किसी ढाबे से भेजा जा रहा है.
  • जब स्टॉक की जांच की गई तो सबसे ज्यादा माल दुकान में मिला.
  • वहीं पैसों का भी बड़ा हेरफेर देखने को मिला है .

सूचना मिली थी कि देशी शराब की लाइसेंसी दुकानों में जो टाइमिंग है शराब बेचने की उसके इतर होकर भी शराब बेची जा रही है हमने तड़के भोर में छापेमारी की तो काफी मात्रा में स्टॉक बरामद हुआ है मामले की कार्यवाई के लिये हमने आबकारी विभाग को सूचना दे दी है. जल्द ही इसपर कार्यवाई की जायेगी.
-अमृता सिंह, राजातालाब एसडीएम

वाराणसी: रोहनिया थाना अंतर्गत कृष्णा नगर में देसी शराब के हेरा फेरी कि सूचना एसडीएम राजातालाब को मिली तो तड़के भोर में ही एसडीएम राजातालाब अमृता सिंह ने छापेमारी कर दी छापेमारी की तो पता चला कि शराब को किसी ढाबे से भेजा जा रहा है यही नहीं जब स्टॉक की जांच की गई तो स्टॉक से ज्यादा माल दुकान में मिला वहीं पैसों का भी बड़ा हेरफेर देखने को मिला है.

जानकारी देती एसडीएम अमृता सिंह

क्या है पूरा मामला-

  • वाराणसी के रोहनिया थाना अंतर्गत कृष्णा नगर का है.
  • शराब के हेर फेर की सूचना एसडीएम राजातालाब अमृता सिंह को मिली.
  • मामले की सूचना मिलते ही एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए तड़के 5:00 बजे भोर में रोहनिया के एक देसी शराब की दुकान पर छापेमारी की.
  • दुकान से शराब को किसी ढाबे से भेजा जा रहा है.
  • जब स्टॉक की जांच की गई तो सबसे ज्यादा माल दुकान में मिला.
  • वहीं पैसों का भी बड़ा हेरफेर देखने को मिला है .

सूचना मिली थी कि देशी शराब की लाइसेंसी दुकानों में जो टाइमिंग है शराब बेचने की उसके इतर होकर भी शराब बेची जा रही है हमने तड़के भोर में छापेमारी की तो काफी मात्रा में स्टॉक बरामद हुआ है मामले की कार्यवाई के लिये हमने आबकारी विभाग को सूचना दे दी है. जल्द ही इसपर कार्यवाई की जायेगी.
-अमृता सिंह, राजातालाब एसडीएम

Intro:एंकर: वाराणसी के रोहनिया थाना अंतर्गत कृष्णा नगर में देसी शराब पर हो रहे हेरा फेरी कि जब सूचना एसडीएम राजातालाब को मिली तो तड़के भोर में ही एसडीएम राजातालाब अमृता सिंह ने छापेमारी कर दी छापेमारी में उन्हें उस दुकान पर हो रही गोरखधंधा हो रहा था जहां शराब की दुकान से शराब ले जा कर एक ढाबे पर बेची जा रही थी यही नहीं जब शराब की दुकान पर पूरे शराब का विवरण लिया गया तो स्टॉप से अधिक मात्रा में भी शराब बरामद की गई यही नहीं पैसे की भी हेरा फेरी सामने आई है।


Body:वीओ: उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े राजस्व के उतारने का काम शराब के कारोबार को माना जाता है यही नहीं आपकारी विभाग ने देसी शराब के खेतों पर अनियमितता की ढेरों शिकायतें सुनी लेकर जब आबकारी विभाग ने इस पर कोई कार्यवाही नहीं किया तो एसडीएम राजातालाब ने कार्रवाई करते हुए तड़के 5:00 बजे भोर में रोहन इया के एक देसी शराब की दुकान पर छापेमारी की छापेमारी की तो पता चला कि देसी शराब की दुकान के शराब को किसी ढाबे से भेजा जा रहा है यही नहीं जब स्टॉक की जांच की गई तो स्टॉक से ज्यादा माल दुकान में मिला वहीं पैसों का भी बड़ा हेरफेर देखने को मिला है एसडीएम राजातालाब अमृता सिंह को।


Conclusion:वीओ: वही आपको बताते चले कि इंग्लिश शराबों और देसी शराब में महज यह फर्क है कि इंग्लिश शराबों को बोतल के हिसाब से आबकारी विभाग अपने स्टाफ में रखने की बात करता है वही देसी शराब को लीटर के माध्यम से रखने की कवायद ए होती हैं यही नहीं देसी शराब की वजह से आज तक उत्तर प्रदेश में ढेरों मौतें भी हो चुकी हैं जब देसी शराब पीने से कोई व्यक्ति मरता है तब जाकर वर्तमान सरकार चाहती है और कोई बड़ा एक्शन लेने के मूड में आती है लेकिन समय बीतते ही सारी स्थितियां जस की तस हो जाती हैं और जिस तरीके से देसी शराब में गोरखधंधा चल रहे हैं वह निरंतर चलते जाते हैं।

बाइट: अमृता सिंह (राजातालाब एसडीएम)

अमित दत्ता वाराणसी
8299457898
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.