वाराणसी: जिले के महमूरगंज स्थित शुभम लॉन से शुक्रवार को माहेश्वरी कला संस्कृति के तत्वाधान में सैकड़ों महिलाओं ने महिला सशक्तिकरण एवं जन जागरूकता के लिए स्कूटी पर सवार होकर रैली निकाली. यह रैली वाराणसी के विभिन्न मार्गो से होते हुए सिगरा पर समाप्त की गई. वहीं महिला स्कूटी रैली का शुभारंभ वाराणसी की महापौर मृदुला जयसवाल ने झंडी दिखाकर किया.
महिलाएं होंगी जागरूक
वहीं महिलाओ के प्रोत्साहन और उनको समाज मे आगे लाने के लिए कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होते हैं. महिलाओ को घर से बाहर निकलने की आजादी के साथ समाज मे कदम से कदम मिलाकर आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा व उन्हें जागरूक करने के लिए स्कूटी पर सवार होकर महिलाओ ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर महिलाओं को जागरूक किया.
इसे भी पढ़ें-भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां को दी गई श्रद्धांजलि
महिलाओं को मिलेगा प्रोत्साहन
वहीं वाराणसी की महापौर मृदुला जयसवाल ने बताया कि महिला सशक्तिकरण के लिए यह बहुत ही अच्छी स्कूटी रैली है. इस रैली के माध्यम से हमारी महिलाओं को घर से बाहर निकलने का प्रोत्साहन मिलेगा. यह एक बाइक मैराथन है जो एक पॉइंट से दूसरे पॉइंट तक जाएगा एवं इनको देखकर हमारे समाज में रह रही महिलाओं को प्रेरणा मिलेगी.