ETV Bharat / state

वाराणसी : 19 अक्टूबर से तीन-तीन घंटे की दो पालियों में चलेंगे स्कूल

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के बाद वाराणसी जिला प्रशासन ने स्कूल खोलने को लेकर कुछ दिशा निर्देश जारी किया है. कोविड-19 का कड़ाई से पालन करते हुए 19 अक्टूबर से स्कूल खुल रहे हैं. स्कूल दो पाली में चलेंगे, प्रत्येक पाली 3 घंटे का होगा.

19 अक्टूबर से दोबारा खुल रहे स्कूल.
19 अक्टूबर से दोबारा खुल रहे स्कूल.
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 3:54 PM IST

वाराणसी : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के बाद वाराणसी जिला प्रशासन ने स्कूल खोलने को लेकर कुछ दिशा निर्देश जारी किया है. कोविड-19 का कड़ाई से पालन करते हुए 19 अक्टूबर से स्कूल खुल रहे हैं. स्कूल दो पाली में चलेंगे, प्रत्येक पाली 3 घंटे का होगा.

दरअसल, माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य की बैठक में डीआईओएस डॉक्टर बीपी सिंह ने कहा कि विद्यालय 7 महीने तक बंद थे. इसलिए विद्यालयों की अच्छे से साफ-सफाई आवश्यक है. साथ कोविड-19 के मानकों का पूरी तरीके से स्कूल प्रशासन ख्याल रखेगा. उन्होंने बताया कि परिसर को प्रत्येक दिन 2 बार सेनेटाइज कराना जरूरी होगा. स्कूलों में पढ़ाई दो पाली में होगी, प्रत्येक पाली तीन घंटे की होगी. पहली पाली में कक्षा 9 व 10 की कक्षाएं सुबह 8:50 से 11:50 तक होंगी वहीं दूसरी पाली में 11 व 12 की कक्षाएं दोपहर 12:50 से 3:50 तक चलेंगी. बीच के 1 घंटे के समय में स्कूल को सेनेटाइज कराना होगा. उन्होंने बताया कि प्रारंभ में उन बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो बच्चे ऑनलाइन क्लासेज भी नहीं कर पाए हैं. शुरुआत में हिंदी, अंग्रेजी, गणित व विज्ञान जैसे महत्वपूर्ण विषयों की कक्षाओं को आरंभ किया जाएगा.

इस दौरान बैठक में सभी प्रधानाचार्य को यह निर्देश दिया गया कि सभी लोग बच्चों के परिजनों को समझाकर उनकी रजामंदी लें. साथ ही बच्चों को अभिभावक की अनुमति से ही स्कूल बुलाएं. जिससे बच्चे सुरक्षित भी रहें और उनके अभिभावक निश्चिंत रहे, ताकि उनकी पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके.

वाराणसी : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के बाद वाराणसी जिला प्रशासन ने स्कूल खोलने को लेकर कुछ दिशा निर्देश जारी किया है. कोविड-19 का कड़ाई से पालन करते हुए 19 अक्टूबर से स्कूल खुल रहे हैं. स्कूल दो पाली में चलेंगे, प्रत्येक पाली 3 घंटे का होगा.

दरअसल, माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य की बैठक में डीआईओएस डॉक्टर बीपी सिंह ने कहा कि विद्यालय 7 महीने तक बंद थे. इसलिए विद्यालयों की अच्छे से साफ-सफाई आवश्यक है. साथ कोविड-19 के मानकों का पूरी तरीके से स्कूल प्रशासन ख्याल रखेगा. उन्होंने बताया कि परिसर को प्रत्येक दिन 2 बार सेनेटाइज कराना जरूरी होगा. स्कूलों में पढ़ाई दो पाली में होगी, प्रत्येक पाली तीन घंटे की होगी. पहली पाली में कक्षा 9 व 10 की कक्षाएं सुबह 8:50 से 11:50 तक होंगी वहीं दूसरी पाली में 11 व 12 की कक्षाएं दोपहर 12:50 से 3:50 तक चलेंगी. बीच के 1 घंटे के समय में स्कूल को सेनेटाइज कराना होगा. उन्होंने बताया कि प्रारंभ में उन बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो बच्चे ऑनलाइन क्लासेज भी नहीं कर पाए हैं. शुरुआत में हिंदी, अंग्रेजी, गणित व विज्ञान जैसे महत्वपूर्ण विषयों की कक्षाओं को आरंभ किया जाएगा.

इस दौरान बैठक में सभी प्रधानाचार्य को यह निर्देश दिया गया कि सभी लोग बच्चों के परिजनों को समझाकर उनकी रजामंदी लें. साथ ही बच्चों को अभिभावक की अनुमति से ही स्कूल बुलाएं. जिससे बच्चे सुरक्षित भी रहें और उनके अभिभावक निश्चिंत रहे, ताकि उनकी पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.