वाराणसी : सुभासपा (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी) के महिला मंच ने मंगलवार को भोजूबीर में महिला जागरूकता एवं अधिकार चेतना सम्मेलन का आयोजन किया. कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे पूर्व मंत्री और सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ओम प्रकाश राजभर ने ब्राह्मणों के मुद्दे पर कहा कि इस देश में एक ब्राह्मण की हत्या हुई तो देश से अंग्रेज़ चले गये. भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने हजारों ब्राह्मणों का एनकाउंटर करा दिया. अब ब्राह्मण बौखलाया हुआ है, जाए तो कहां जाए. भारतीय जनता पार्टी चिल्ला रही है विकास-विकास. विकास का तो कानपुर में एनकाउंटर करा दिया. ये ब्राह्मण समाज एकदम चौराहे पर खड़ा है और ब्राह्मण किसी के साथ नहीं जाएगा. वो आएगा तो ओमप्रकाश राजभर के साथ.
उन्होंने कहा कि सभी उपेक्षित ओम प्रकाश राजभर के साथ आ रहे हैं. वहीं उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य द्वारा विपक्ष के कोरोना काल में न दिखने के जवाब में पलटवार करते हुए कहा कि ये लोडर लोग हैं. जब बांदा से बलिया तक लाश तैर रही थी तो ये कहां थे. एक भी लाश निकाले? जब प्रयागराज में हिंदू की हज़ारों लाशें हिन्दू रीति-रिवाज के खिलाफ दफनाई जा रही थी तो ये हिंदुओं के ठेकेदार कहां थे.
राकेश टिकैत के लखनऊ को दिल्ली बनाने के सवाल पर राजभर ने कहा कि वह राकेश टिकैत के साथ हैं. उन्होंने कहा कि वह भी किसान हैं, उनके पास भी 100 बीघा खेत है और खेती से वह भी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि लखनऊ में पूरी पार्टी टिकैत के साथ रहेगी. ट्रैक्टर चलाकर संसद पहुंचे राहुल गांधी के मसले पर राजभर ने कहा कि हम किसानों के समर्थन में पैदल ही जाएंगे. डीजल महंगा हो गया है.
केशव प्रसाद मौर्य के बारे में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मोदी, अमित शाह और योगी से सवाल करने की हिम्मत भाजपा के किसी नेता में नहीं है. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि केशव प्रसाद मौर्य पिछड़ों के बारे में सवाल नहीं कर सकते. नीट में पिछड़ों का आरक्षण खत्म कर दिया गया, क्या ये इस मुद्दे पर अपने नेतृत्व से सवाल कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि योगी राज में तीन चीरहरण हुए - लखीमपुर खीरी, गोंडा और बहराइच. महाभारत में एक चीरहरण पर कौरवों का नाश हो गया. यहां तो तीन-तीन चीरहरण हो गया. इनका नाश निश्चित है.
इसे भी पढ़ें - 'राकेश टिकैत के साथ कोई किसान नहीं है, वो राजनीतिक दलों का शिकार बन गये हैं'