ETV Bharat / state

सावन के सोमवार को लेकर प्रशासन अलर्ट, गोदौलिया और मैदागिन इलाके नो-व्हीकल जोन घोषित - गोदौलिया व मैदागिनव नो व्हीकल जोन

काशी में बढ़ती भीड़ को देखते हुए वाराणसी प्रशासन ने सोमवार के दिन रूट डाइवर्जन का फैसला लिया है. इसके लिए गोदौलिया व मैदागिन इलाके को रविवार व सोमवार को नो ह्वीकल जोन बना दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 13, 2023, 8:28 PM IST

वाराणसी: काशी में सावन के महीने में पर्यटकों के साथ ही साथ स्थानीय लोगों की भीड़ बढ़ रही है. वहीं, सावन के सोमवार को देखते हुए वाराणसी प्रशासन ने रूट डाइवर्जन का फैसला लिया है. गोदौलिया व मैदागिन इलाके को रविवार व सोमवार को नो ह्वीकल जोन बना दिया गया है. यह रोक मंगलवार तक जारी रहेगी. इसके साथ ही हाईवे पर प्रयागराज-वाराणसी मार्ग का एक लेन कांवड़ियों के लिए सुरक्षित कर दिया गया है. गोदौलिया और मैदागिन इलाके में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. रिक्शा का प्रवेश भी रोक दिया गया है.

वाराणसी में आने वाले सोमवार को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की तरफ जाने वाले रास्तों पर वाहनों के लिए रोक लगा दी गई है. गोदौलिया व मैदागिन इलाके को नो-व्हीकल जोन बनाया गया है. इससे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की तरफ कोई भी वाहन नहीं जा पाएगा. डीसीपी यातायात प्रबल प्रताप सिंह ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इन मार्गों पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया है. इन पर सोमवार को श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रहेगी. सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

भीड़ के चलते घोषित हुआ नो-व्हीकल जोन: डीसीपी यातायात प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि मैदागिन-गोदौलिया, सोनारपुरा मार्ग, गुरुबाग-रामापुरा से बेनियाबाग तिराहा मार्ग, रविंद्रपुरी ब्राडवे होटल तिराहे से रामापुरा चौराहा मार्ग को नो ह्वीकल जोन घोषित किया गया है. इसके साथ ही इन रास्तों पर रिक्शा के आने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. सोमवार को भीड़ के चलते इन रास्तों पर गाड़ियों को नहीं जाने दिया जाएगा. वहीं भारी मात्रा में श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव के दर्शन करने और उनकी पूजा करने के लिए यहां पर पहुंचने वाले हैं.

ई-रिक्शा के रूट में किया गया बदलाव: डीसीपी ने बताया कि गोलगड्डा तिराहा से चौकाघाट, लकड़ी मंडी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से होकर अमर उजाला जगतगंज, लहुराबीर, कबीरचौरा, मैदागिन, विश्वेश्वरगंज, गोलगड्डा तिराहा से फिर चौकाघाट. इसके साथ ही लहुराबीर जय सिंह चौराहा से मलदहिया चौराहा, साजन सिगरा, रथयात्रा, महमूरगंज से मड़ुआडीह चौराहा, भिखारीपुर, सुंदरपुर, नरिया, मालवीय चौराहा लंका तक ऑटो ई-रिक्शा के रूट में बदलाव किया गया है. वहीं ऑटो के रूट में लंका से नरिया, सुंदरपुर, भिखारीपुर से बरेका, मड़ुआडीह से लहरतारा से कैंट स्टेशन तक बदलाव हुआ है.

ऑटो के रूट में किया गया बदलाव: प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि लंका से नरिया, सुंदरपुर, भिखारीपुर तिराहा से बरेका, मड़ुआडीह लहरतारा से चांदपुर तक और फिर वापसी. वहीं अंधरापुल से नदेसर, मिंट हाउस तिराहा, अंबेडकर चौराहा से जेपी मेहता, दैत्रावीर से भोजूवीर, गिलत बाजार तक फिर वापस. इसके साथ ही चौकाघाट से तड़ीखाना, मकबूल आलम रोड से खजुरी तिराहे से दाहिने पांडेयपुर तक से फिर वापस और बेनिया से मुर्गा गली मोड़, लंगड़ा हाफिज नई सड़क से रामापुरा, गोदौलिया तक ऑटो के रूट में बदलाव किया गया है.

वाराणसी: काशी में सावन के महीने में पर्यटकों के साथ ही साथ स्थानीय लोगों की भीड़ बढ़ रही है. वहीं, सावन के सोमवार को देखते हुए वाराणसी प्रशासन ने रूट डाइवर्जन का फैसला लिया है. गोदौलिया व मैदागिन इलाके को रविवार व सोमवार को नो ह्वीकल जोन बना दिया गया है. यह रोक मंगलवार तक जारी रहेगी. इसके साथ ही हाईवे पर प्रयागराज-वाराणसी मार्ग का एक लेन कांवड़ियों के लिए सुरक्षित कर दिया गया है. गोदौलिया और मैदागिन इलाके में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. रिक्शा का प्रवेश भी रोक दिया गया है.

वाराणसी में आने वाले सोमवार को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की तरफ जाने वाले रास्तों पर वाहनों के लिए रोक लगा दी गई है. गोदौलिया व मैदागिन इलाके को नो-व्हीकल जोन बनाया गया है. इससे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की तरफ कोई भी वाहन नहीं जा पाएगा. डीसीपी यातायात प्रबल प्रताप सिंह ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इन मार्गों पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया है. इन पर सोमवार को श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रहेगी. सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

भीड़ के चलते घोषित हुआ नो-व्हीकल जोन: डीसीपी यातायात प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि मैदागिन-गोदौलिया, सोनारपुरा मार्ग, गुरुबाग-रामापुरा से बेनियाबाग तिराहा मार्ग, रविंद्रपुरी ब्राडवे होटल तिराहे से रामापुरा चौराहा मार्ग को नो ह्वीकल जोन घोषित किया गया है. इसके साथ ही इन रास्तों पर रिक्शा के आने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. सोमवार को भीड़ के चलते इन रास्तों पर गाड़ियों को नहीं जाने दिया जाएगा. वहीं भारी मात्रा में श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव के दर्शन करने और उनकी पूजा करने के लिए यहां पर पहुंचने वाले हैं.

ई-रिक्शा के रूट में किया गया बदलाव: डीसीपी ने बताया कि गोलगड्डा तिराहा से चौकाघाट, लकड़ी मंडी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से होकर अमर उजाला जगतगंज, लहुराबीर, कबीरचौरा, मैदागिन, विश्वेश्वरगंज, गोलगड्डा तिराहा से फिर चौकाघाट. इसके साथ ही लहुराबीर जय सिंह चौराहा से मलदहिया चौराहा, साजन सिगरा, रथयात्रा, महमूरगंज से मड़ुआडीह चौराहा, भिखारीपुर, सुंदरपुर, नरिया, मालवीय चौराहा लंका तक ऑटो ई-रिक्शा के रूट में बदलाव किया गया है. वहीं ऑटो के रूट में लंका से नरिया, सुंदरपुर, भिखारीपुर से बरेका, मड़ुआडीह से लहरतारा से कैंट स्टेशन तक बदलाव हुआ है.

ऑटो के रूट में किया गया बदलाव: प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि लंका से नरिया, सुंदरपुर, भिखारीपुर तिराहा से बरेका, मड़ुआडीह लहरतारा से चांदपुर तक और फिर वापसी. वहीं अंधरापुल से नदेसर, मिंट हाउस तिराहा, अंबेडकर चौराहा से जेपी मेहता, दैत्रावीर से भोजूवीर, गिलत बाजार तक फिर वापस. इसके साथ ही चौकाघाट से तड़ीखाना, मकबूल आलम रोड से खजुरी तिराहे से दाहिने पांडेयपुर तक से फिर वापस और बेनिया से मुर्गा गली मोड़, लंगड़ा हाफिज नई सड़क से रामापुरा, गोदौलिया तक ऑटो के रूट में बदलाव किया गया है.

यह भी पढ़ें: गंगा में तेजी से बढ़ रहा जलस्तर, बनारस के लोगों को सता रहा दोहरा डर, जानिए क्यों?

यह भी पढ़ें: महात्मा गांधी और विनोबा भावे की विरासत पर चला बुलडोजर, सर्व सेवा संघ की 12 बिल्डिंग ध्वस्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.