वाराणसी: पूर्वांचल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की दशा और दिशा को निर्देशित करने के लिए संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत अपने पांच दिवसीय प्रवास पर 23 मार्च को काशी आ रहे हैं. जहां वो काशी प्रांत के कार्यकर्ताओं व संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे. साथ ही अंचल के कई कार्यक्रमों में शिरकत भी करेंगे.
23 मार्च को काशी पहुंचेंगे सरसंघचालक
आगामी 23 मार्च को अपने पांच दिवसीय दौरे पर काशी आ रहे संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत यहां प्रांत प्रमुख के साथ ही संगठनों के पदाधिकारियों व स्वयंसेवकों के साथ बैठक कर उनसे कई विषयों पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा वो यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा भी लेंने.
विधानसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर
जानकारी के मुताबिक सरसंघचालक यहां विश्व संवाद केंद्र में प्रांतीय पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों के साथ बैठक करेंगे, जहां वो वर्तमान मुद्दे को लेकर संघ की दशा और दिशा पर चर्चा कर स्वयंसेवकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी देंगे.
संघ के सूत्रों की मानें तो काशी प्रवास के दौरान 27 मार्च को सरसंघचालक बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में आयोजित एक बड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां संघ प्रमुख कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में काशी के धर्माचार्य, छात्र, प्रबुद्धजन व अन्य संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे.
सौंदर्य लहरी पाठ में लेंगे हिस्सा
गौरतलब हो कि संस्कृत विश्वविद्यालय में श्रृंगेरी मठ के शंकराचार्य व साधु-संतों की ओर से सौंदर्य लहरी पाठ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें संघ प्रमुख हिस्सा ले सकते हैं. वहीं, वो उद्घाटन सत्र को भी संबोधित कर सकते हैं. बता दें कि इस कार्यक्रम में पूरे देश से करीब 10 हजार से अधिक साधु-संतों और शंकराचार्य के शामिल होने की बात कही जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप