ETV Bharat / state

वाराणसी: सरदार सेना का प्रदर्शन, सीएम के इस्तीफे की मांग - हाथरस केस

हाथरस मामले को लेकर यूपी में कई दिनों से जारी सियासी बवाल के बाद शनिवार को वाराणसी में सरदार सेना ने सीएम योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की.

varanasi news
सरदार सेना ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 5:26 PM IST

वाराणसी: हाथरस गैंगरेप की घटना को लेकर देश में चारों तरफ गुस्सा है. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी क्रम में सरदार सेना के कार्यकर्ताओं ने हजारों की संख्या में पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय का घेराव करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग की.

हाथरस गैंगरेप की घटना के बाद देश में चारों तरफ गुस्सा देखा जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है. सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आरएस पटेल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सीएम योगी के इस्तीफे की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय का घेराव किया. वहीं पहले से मौके पर मौजूद पुलिस फोर्स द्वारा उन्हें पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय जाने से रोक दिया गया. इसे लेकर सरदार सेना के कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों में कहासुनी भी हुई. इस दौरान सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपना पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा.

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आरएस पटेल ने कहा कि हाथरस की चिता अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि बलरामपुर में भी एक 22 वर्षीय बेटी के साथ दबंगों ने दुष्कर्म के बाद जहर का इंजेक्शन लगा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. प्रदेश में हालात सुधर नहीं रहे हैं. यूपी के आजमगढ़ जनपद में भी 8 वर्ष की बच्ची के साथ हैवानियत हो जाती है. इतना ही नहीं बुलंदशहर, फतेहपुर में भी रेप का मामला सामने आया है.

आरएस पटेल ने कहा कि हाथरस मामले में तो प्रशासन की पूरी दबंगई देखने को मिली है. हमारे देश की विडंबना है कि हमारी सरकारें देश या राज्य में हो सभी आरोपी, बलात्कारियों और अपराधियों को संरक्षण देती रहती हैं. इस अवसर पर सरदार सेना के कार्यकर्ताओं ने मजिस्ट्रेट को पत्र देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन सभी घटनाओं की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल अपने पद से इस्तीफा दें.

वाराणसी: हाथरस गैंगरेप की घटना को लेकर देश में चारों तरफ गुस्सा है. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी क्रम में सरदार सेना के कार्यकर्ताओं ने हजारों की संख्या में पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय का घेराव करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग की.

हाथरस गैंगरेप की घटना के बाद देश में चारों तरफ गुस्सा देखा जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है. सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आरएस पटेल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सीएम योगी के इस्तीफे की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय का घेराव किया. वहीं पहले से मौके पर मौजूद पुलिस फोर्स द्वारा उन्हें पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय जाने से रोक दिया गया. इसे लेकर सरदार सेना के कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों में कहासुनी भी हुई. इस दौरान सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपना पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा.

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आरएस पटेल ने कहा कि हाथरस की चिता अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि बलरामपुर में भी एक 22 वर्षीय बेटी के साथ दबंगों ने दुष्कर्म के बाद जहर का इंजेक्शन लगा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. प्रदेश में हालात सुधर नहीं रहे हैं. यूपी के आजमगढ़ जनपद में भी 8 वर्ष की बच्ची के साथ हैवानियत हो जाती है. इतना ही नहीं बुलंदशहर, फतेहपुर में भी रेप का मामला सामने आया है.

आरएस पटेल ने कहा कि हाथरस मामले में तो प्रशासन की पूरी दबंगई देखने को मिली है. हमारे देश की विडंबना है कि हमारी सरकारें देश या राज्य में हो सभी आरोपी, बलात्कारियों और अपराधियों को संरक्षण देती रहती हैं. इस अवसर पर सरदार सेना के कार्यकर्ताओं ने मजिस्ट्रेट को पत्र देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन सभी घटनाओं की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल अपने पद से इस्तीफा दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.