ETV Bharat / state

सपना चौधरी ने काशी में की साधना, जानिए भोलेबाबा से क्या मांगा - pm modi

अपने डांस से देश में कई फैंस बनाने वाली सपना चौधरी संस्कृति और कला की राजधानी काशी पहुंचीं. यहां आकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए. सपना का कहना है कि वह बनारस में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक बार फिर से जीत के लिए बाबा के दर्शन करने आईं हैं.

जानिए ! मोदी की जीत के लिए वाराणसी में क्या कर रही हैं सपना चौधरी
author img

By

Published : May 16, 2019, 8:49 PM IST

Updated : May 17, 2019, 4:20 PM IST

वाराणसी : लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिर चरण का मतदान 19 मई को है. बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील को लेकर सपना चौधरी शिव की नगरी काशी पहुंचीं. यहां उन्होंने विश्वनाथ मंदिर में बाबा के दर्शन किए. बाबा के दर्शन करने के दौरान उनका कहना था कि पीएम मोदी लोकसभा चुनाव जीतकर एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बने.

जानिए ! मोदी की जीत के लिए वाराणसी में क्या कर रही हैं सपना चौधरी

वाराणसी में क्या बोलीं सपना चौधरी

  • वाराणसी आने का मकसद काशी विश्वनाथ के दर्शन करना था.
  • वाराणसी में आते ही जाम देखने को मिला. इसके अलावा कहीं भी जाएं अपनापन देखने को मिलता है पर यहां जो दिखाई दिया वह वाराणसी का जाम था.
  • भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट मांगने आईं सपना चौधरी ने कहा कि यह तो पूरा देश ही जान रहा है कि 2019 का लोकसभा चुनाव भाजपा ही जीतेगी और मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे.
  • इस देश में मोदी से अच्छा विकल्प कोई नहीं है.
  • अभी राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन अगर भविष्य में राजनीति में आना होगा तो भाजपा ही जॉइन करूंगी.
  • इस धरती पर कलाकार का आम इंसान से जो कनेक्शन होता है वो किसी का नहीं हो सकता. किसी पर टिप्पणी नहीं करना चाहिए अगर आप इस तरह से बोलते हैं तो इससे पता चलता है कि आपकी परवरिश कैसी हुई है.

वाराणसी : लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिर चरण का मतदान 19 मई को है. बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील को लेकर सपना चौधरी शिव की नगरी काशी पहुंचीं. यहां उन्होंने विश्वनाथ मंदिर में बाबा के दर्शन किए. बाबा के दर्शन करने के दौरान उनका कहना था कि पीएम मोदी लोकसभा चुनाव जीतकर एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बने.

जानिए ! मोदी की जीत के लिए वाराणसी में क्या कर रही हैं सपना चौधरी

वाराणसी में क्या बोलीं सपना चौधरी

  • वाराणसी आने का मकसद काशी विश्वनाथ के दर्शन करना था.
  • वाराणसी में आते ही जाम देखने को मिला. इसके अलावा कहीं भी जाएं अपनापन देखने को मिलता है पर यहां जो दिखाई दिया वह वाराणसी का जाम था.
  • भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट मांगने आईं सपना चौधरी ने कहा कि यह तो पूरा देश ही जान रहा है कि 2019 का लोकसभा चुनाव भाजपा ही जीतेगी और मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे.
  • इस देश में मोदी से अच्छा विकल्प कोई नहीं है.
  • अभी राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन अगर भविष्य में राजनीति में आना होगा तो भाजपा ही जॉइन करूंगी.
  • इस धरती पर कलाकार का आम इंसान से जो कनेक्शन होता है वो किसी का नहीं हो सकता. किसी पर टिप्पणी नहीं करना चाहिए अगर आप इस तरह से बोलते हैं तो इससे पता चलता है कि आपकी परवरिश कैसी हुई है.
Anchor :   अपने डांस से देश में कई फैंस बनाने वाली सपना चौधरी संस्कृति और कला की राजधानी काशी पहुंची और विश्वनाथ की नगरी में आकर बाबा के दर्शन किए। सपना का कहना है कि वह बनारस में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि 2019 लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से जीत के लिए आशीर्वाद मांगने आई हैं। 

VO1: वाराणसी पहुंची सपना चौधरी ने कहा कि उनके बनारस आने का मकसद श्रीकाशी विश्वनाथ के दर्शन करना था।बनारस के यातायात की दुर्व्यवस्था से परेशान सपना चौधरी ने कहा कि बनारस में आते ही जाम देखने को मिला इसके अलावा कहीं भी जाएं अपनापन देखने को मिलता है पर यहां जो दिखाई दिया वह बनारस का जाम था। भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट मांगने आई सपना चौधरी ने कहा कि यह तो पूरा देश ही जान रहा है कि 2019 का लोकसभा चुनाव भाजपा ही जीतेगी और मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे। इस देश मे फिलहाल मोदी से अच्छा विकल्प कोई नहीं। राजनीति में आने की बात पर सपना का कहना है कि उनका अभी राजनीति में आने का कोई इरादा नही है लेकिन अगर भविष्य में राजनीति में आना होगा तो वो भाजपा ही जॉइन करेंगी। सपना का कहना है कि अभी सक्रिय राजनीती में कोई इंटरेस्ट नहीं है अगर आना होगा तो भजपा से ही आऊंगी। लगातार मनोज तिवारी, रविकिशन हेमा मालिनी, सन्नी देओल आदि कलाकारों को कांग्रेस और गठबंधन द्वारा नचनिया कहे जाने पर और संसद में जाकर ये नाचेंगी के सवाल पर सपना ने कहा कि घरवालों ने यही बताया है की ये बड़े लोग हैं जिन्हें समझाना नही चाहिए वक्त आने पर ये समझ जाएंगे। इस धरती पर कलाकार का आम इंसान से जो कनेक्शन होता है वो किसी का नहीं हो सकता। किसी पर टिप्पणी नहीं करना चाहिए अगर आप इस तरह से बोलते हैं तो इससे पता चलता है कि आपकी परवरिश कैसी हुई है।

बाईट: सपना चौधरी

नोट: खबर के विसुअल और बाइट ftp से up_vns_16may2019_sapna chaudhary_7203523 नाम के फोल्डर से गयी हैं, कृपया चेक कर लें

Regards
Arnima Dwivedi
Varanasi
7523863236
Last Updated : May 17, 2019, 4:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.