ETV Bharat / state

CM Yogi के इस फैसले का अखिल भारतीय संत समिति ने किया स्वागत - recitation of Ramayana

चैत्र नवरात्र में उत्तर प्रदेश के मंदिरों में रामायण और दुर्गा सप्तशती का पाठ के आयोजन कराने की घोषणा से वाराणसी में संत समाज काफी खुश है. उन्होंने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है.

Chief Minister Yogi Adityanath
Chief Minister Yogi Adityanath
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 2:18 PM IST

वाराणसीः उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने 22 मार्च से शुरू होने वाली चैत्र नवरात्र में इस बार पूरे उत्तर प्रदेश के सभी मंदिरों में रामायण और दुर्गा सप्तशती का पाठ कराने की घोषणा की है. योगी आदित्यनाथ के इस फैसले का अखिल भारतीय संत समिति ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इस आयोजन को लेकर पूरे समाज में हर्ष और उल्लास है.

स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने सीएम योगी की इस पहल को लेकर कहा की नवरात्रि के पावन पर्व पर उत्तर प्रदेश के समस्त मंदिरों में अखंड रामायण पाठ तथा दुर्गा सप्तशती का पाठ बालिकाओं एवं महिलाओं को प्राथमिकता दिए जाने का संकेत है. जिलेवार एक लाख रुपये की व्यवस्था की गई है. इसका अखिल भारतीय संत समिति हृदय से स्वागत करता है. हमारी सरकार सदैव धर्म, राज्य व्यवस्था और कुशल संचालन देने में सक्षम रहती है. हिंदू नव वर्ष का इससे बड़ा उपहार और नहीं हो सकता है. रामनवमी और हिंदू नव वर्ष का यह सबसे अच्छा उपहार है.

बता दें कि योगी सरकार के इस फैसले से धर्म और अध्यात्म नगरी काशी में लोग काफी खुश हैं. नवरात्रि के पावन अवसर पर सरकार के इस फैसले का एक स्वर में काशी की जनता स्वागत कर रही है. लोग वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को साधुवाद कह रहे हैं. मठ और मंदिरों को जिला प्रशासन सहयोग के रूप में एक लाख की राशि देगा. काशी के मंदिर और प्रशासन से लोग इस कार्य में जुट गए हैं. 22 मार्च से नवरात्र शुरू हो रहा है. काशी को मंदिरों का शहर कहा जाता है. ऐसे में विभिन्न मंदिरों पर सप्तशती पाठ और अखंड रामायण का पाठ भक्तों के लिए नवरात्री के उपहार स्वरूप है.

ये भी पढ़ेंः BJP politics in UP : साक्षी महाराज ने कहा-विभाजन के बाद हिंदुस्तान अब केवल हिन्दू राष्ट्र बचा

वाराणसीः उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने 22 मार्च से शुरू होने वाली चैत्र नवरात्र में इस बार पूरे उत्तर प्रदेश के सभी मंदिरों में रामायण और दुर्गा सप्तशती का पाठ कराने की घोषणा की है. योगी आदित्यनाथ के इस फैसले का अखिल भारतीय संत समिति ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इस आयोजन को लेकर पूरे समाज में हर्ष और उल्लास है.

स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने सीएम योगी की इस पहल को लेकर कहा की नवरात्रि के पावन पर्व पर उत्तर प्रदेश के समस्त मंदिरों में अखंड रामायण पाठ तथा दुर्गा सप्तशती का पाठ बालिकाओं एवं महिलाओं को प्राथमिकता दिए जाने का संकेत है. जिलेवार एक लाख रुपये की व्यवस्था की गई है. इसका अखिल भारतीय संत समिति हृदय से स्वागत करता है. हमारी सरकार सदैव धर्म, राज्य व्यवस्था और कुशल संचालन देने में सक्षम रहती है. हिंदू नव वर्ष का इससे बड़ा उपहार और नहीं हो सकता है. रामनवमी और हिंदू नव वर्ष का यह सबसे अच्छा उपहार है.

बता दें कि योगी सरकार के इस फैसले से धर्म और अध्यात्म नगरी काशी में लोग काफी खुश हैं. नवरात्रि के पावन अवसर पर सरकार के इस फैसले का एक स्वर में काशी की जनता स्वागत कर रही है. लोग वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को साधुवाद कह रहे हैं. मठ और मंदिरों को जिला प्रशासन सहयोग के रूप में एक लाख की राशि देगा. काशी के मंदिर और प्रशासन से लोग इस कार्य में जुट गए हैं. 22 मार्च से नवरात्र शुरू हो रहा है. काशी को मंदिरों का शहर कहा जाता है. ऐसे में विभिन्न मंदिरों पर सप्तशती पाठ और अखंड रामायण का पाठ भक्तों के लिए नवरात्री के उपहार स्वरूप है.

ये भी पढ़ेंः BJP politics in UP : साक्षी महाराज ने कहा-विभाजन के बाद हिंदुस्तान अब केवल हिन्दू राष्ट्र बचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.