ETV Bharat / state

स्कूलों में लगेगा सेनेटरी नैपकिन इंसीनरेटर मशीन, बेटियों को पैड नष्ट करने में नहीं होगी दिक्कत - Varanasi latest news

वाराणसी में अब सेनेटरी नैपकिन को नष्ट करने के लिए मशीन उपलब्ध कराई जाएगी. इससे न सिर्फ बेटियों की शारीरिक स्वच्छता बनी रहेगी बल्कि पर्यावरण सुरक्षित रहेगा.

etv bharat
नैपकिन इंसीनरेटर मशीन
author img

By

Published : Jun 11, 2022, 10:09 PM IST

वाराणसी: स्कूल जाने वाली बच्चियों को मासिक धर्म के दौरान सेनेटरी नैपकिन को नष्ट करने के लिए अलग-अलग तरीकों को इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होगी. अब स्कूल इन दिक्कत का समाधान करेगा. जी हां अब स्कूलों में नैपकिन को नष्ट करने के लिए बकायदा मशीन उपलब्ध होगी, जिसका इस्तेमाल करके बेटियां नैपकिन को नष्ट कर सकती हैं. खास बात यह है कि इससे न सिर्फ बेटियों की शारीरिक स्वच्छता बनी रहेगी बल्कि पर्यावरण सुरक्षित रहेगा.

बता दें कि राज्य परियोजना के तहत सरकारी स्कूलों में सेनेटरी नैपकिन इंसीनरेटर मशीन लगाने का निर्देश दिया गया है. इसके तहत बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी सरकारी स्कूलों में इसे स्थापित कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस बारे में बीएसए राकेश सिंह ने बताया कि जनपद के 220 कंपोजिट विद्यालय और 133 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में इसीनरेटर मशीन लगाई जाएगी, जिससे लगभग 50,000 से ज्यादा बेटियों को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि यह मशीन विद्यालयों के बाथरूम में लगाई जाएगी. उन्होंने बताया कि इस मशीन की खासियत यह है कि इसमें स्मोक कंट्रोल यूनिट होगी, जिसके इस्तेमाल से पैड जलने से निकलने वाले धुएं से पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होगा.

यह भी पढ़ें- श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने आए आंध्र प्रदेश के श्रद्धालु की अचानक बिगड़ी तबीयत, मौत

वहीं, बीएसए राकेश सिंह ने आगे बताया कि इस मशीन के लग जाने के बाद एक शिक्षक के द्वारा पांचवी से आठवीं तक के कक्षाओं की छात्रा को उसका उपयोग भी सिखाया जाएगा. विद्यालय के द्वारा यह प्रयास किया जाएगा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में छात्राएं इस मशीन का इस्तेमाल कर सकें और सुरक्षित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: स्कूल जाने वाली बच्चियों को मासिक धर्म के दौरान सेनेटरी नैपकिन को नष्ट करने के लिए अलग-अलग तरीकों को इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होगी. अब स्कूल इन दिक्कत का समाधान करेगा. जी हां अब स्कूलों में नैपकिन को नष्ट करने के लिए बकायदा मशीन उपलब्ध होगी, जिसका इस्तेमाल करके बेटियां नैपकिन को नष्ट कर सकती हैं. खास बात यह है कि इससे न सिर्फ बेटियों की शारीरिक स्वच्छता बनी रहेगी बल्कि पर्यावरण सुरक्षित रहेगा.

बता दें कि राज्य परियोजना के तहत सरकारी स्कूलों में सेनेटरी नैपकिन इंसीनरेटर मशीन लगाने का निर्देश दिया गया है. इसके तहत बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी सरकारी स्कूलों में इसे स्थापित कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस बारे में बीएसए राकेश सिंह ने बताया कि जनपद के 220 कंपोजिट विद्यालय और 133 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में इसीनरेटर मशीन लगाई जाएगी, जिससे लगभग 50,000 से ज्यादा बेटियों को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि यह मशीन विद्यालयों के बाथरूम में लगाई जाएगी. उन्होंने बताया कि इस मशीन की खासियत यह है कि इसमें स्मोक कंट्रोल यूनिट होगी, जिसके इस्तेमाल से पैड जलने से निकलने वाले धुएं से पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होगा.

यह भी पढ़ें- श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने आए आंध्र प्रदेश के श्रद्धालु की अचानक बिगड़ी तबीयत, मौत

वहीं, बीएसए राकेश सिंह ने आगे बताया कि इस मशीन के लग जाने के बाद एक शिक्षक के द्वारा पांचवी से आठवीं तक के कक्षाओं की छात्रा को उसका उपयोग भी सिखाया जाएगा. विद्यालय के द्वारा यह प्रयास किया जाएगा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में छात्राएं इस मशीन का इस्तेमाल कर सकें और सुरक्षित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.