ETV Bharat / state

अब संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की सुविधा का लाभ लेना होगा महंगा, जानिए वजह

वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं के लिए अब अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने शूटिंग, मांगलिक कार्य समेत शिक्षा सुविधाओं के लिए लगने वाले शुल्क में 5 गुना से अधिक की वृद्धि की है.

Sampurnanand Sanskrit University hiked facilities fee
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी.
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 12:59 AM IST

वाराणसी: संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं के लिए विद्यार्थी व बाहरी सभी को अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा. अब विश्वविद्यालय की सुविधाएं महंगी हो गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने शूटिंग, मांगलिक कार्य समेत शिक्षा सुविधाओं के लिए लगने वाले शुल्क में 5 गुना से अधिक की वृद्धि की है. बता दें कि बीते दिनों विश्वविद्यालय ने वित्त समिति में घाटे का बजट पेश किया है. समिति ने फैसला लिया कि विद्यालय में दी जाने वाली सुविधाओं पर अतिरिक्त शुल्क लगाया जाएगा.


मांगलिक कार्यक्रम कराना होगा महंगा
संस्कृत विश्वविद्यालय में अब मांगलिक कार्यक्रम कराना भी महंगा हो गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने मांगलिक कार्यों के लिए परिसर स्थित शताब्दी भवन का किराया 75 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये तक कर दिया है. इसके साथ ही बिजली और सफाई के लिए 5000 अतिरिक्त शुल्क देना होगा. इसी क्रम में परिसर में होने वाली फिल्म और धारावाहिकों की शूटिंग का शुल्क भी बढ़ा दिया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने फिल्म और धारावाहिकों की शूटिंग के लिए शुल्क 50 हजार से बढ़ाकर 5 लाख कर दिया है.
यह भी पढ़ेंः सुपर स्पेशियलिटी सेंटर से फिर बीएचयू एसएस हॉस्पिटल में स्थानांतरित हुआ ओपीडी


विद्यार्थियों की सुविधा संग खेल के मैदान भी हुए महंगे
इसके साथ ही खेल के मैदान का शुल्क भी बढ़ाया गया है. अब नया शुल्क एक लाख रुपये वसूला जाएगा, जो पहले 30 हजार रुपया प्रतिदिन की दर से लिया जाता था. इसी क्रम में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को भी अब अंक पत्रों की द्वितीय प्रति लेने के लिए अब 100 रुपये की जगह 500 रुपये और उपाधि पत्र की द्वितीय प्रति लेने के लिए 300 रुपये की जगह 500 रुपये शुल्क देना होगा. इसके साथ ही महाविद्यालय सत्यापन शुल्क को 200 से बढ़ाकर 1000 कर दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः नमामि गंगे के सदस्यों की अपील, प्राकृतिक रंगों से खेलें होली

विश्वविद्यालय ने पेश किया है घाटे का बजट
गौरतलब हो कि विश्वविद्यालय ने आगामी सत्र में 26 करोड़ 95 लाख 49 हजार 837 रुपये के घाटे का बजट पेश किया है. समिति ने विश्वविद्यालय की आय 6 करोड़ 3 लाख 26 हजार, शासन से प्राप्त आय 27 करोड़ 6 लाख 63 हजार और निजी स्रोत से आय 37 लाख 60 हजार का बजट पेश किया है. विश्वविद्यालय की कुल आय 33 करोड़ 47 लाख 49 हजार 740 रुपये और कुल व्यय 60 करोड़ 42 लाख 99 हजार 577 रुपये प्रस्तुत की गई है. इसलिए विश्वविद्यालय ने सुविधाओं के शुल्क में बढ़ोतरी का फैसला लिया है.

वाराणसी: संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं के लिए विद्यार्थी व बाहरी सभी को अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा. अब विश्वविद्यालय की सुविधाएं महंगी हो गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने शूटिंग, मांगलिक कार्य समेत शिक्षा सुविधाओं के लिए लगने वाले शुल्क में 5 गुना से अधिक की वृद्धि की है. बता दें कि बीते दिनों विश्वविद्यालय ने वित्त समिति में घाटे का बजट पेश किया है. समिति ने फैसला लिया कि विद्यालय में दी जाने वाली सुविधाओं पर अतिरिक्त शुल्क लगाया जाएगा.


मांगलिक कार्यक्रम कराना होगा महंगा
संस्कृत विश्वविद्यालय में अब मांगलिक कार्यक्रम कराना भी महंगा हो गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने मांगलिक कार्यों के लिए परिसर स्थित शताब्दी भवन का किराया 75 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये तक कर दिया है. इसके साथ ही बिजली और सफाई के लिए 5000 अतिरिक्त शुल्क देना होगा. इसी क्रम में परिसर में होने वाली फिल्म और धारावाहिकों की शूटिंग का शुल्क भी बढ़ा दिया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने फिल्म और धारावाहिकों की शूटिंग के लिए शुल्क 50 हजार से बढ़ाकर 5 लाख कर दिया है.
यह भी पढ़ेंः सुपर स्पेशियलिटी सेंटर से फिर बीएचयू एसएस हॉस्पिटल में स्थानांतरित हुआ ओपीडी


विद्यार्थियों की सुविधा संग खेल के मैदान भी हुए महंगे
इसके साथ ही खेल के मैदान का शुल्क भी बढ़ाया गया है. अब नया शुल्क एक लाख रुपये वसूला जाएगा, जो पहले 30 हजार रुपया प्रतिदिन की दर से लिया जाता था. इसी क्रम में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को भी अब अंक पत्रों की द्वितीय प्रति लेने के लिए अब 100 रुपये की जगह 500 रुपये और उपाधि पत्र की द्वितीय प्रति लेने के लिए 300 रुपये की जगह 500 रुपये शुल्क देना होगा. इसके साथ ही महाविद्यालय सत्यापन शुल्क को 200 से बढ़ाकर 1000 कर दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः नमामि गंगे के सदस्यों की अपील, प्राकृतिक रंगों से खेलें होली

विश्वविद्यालय ने पेश किया है घाटे का बजट
गौरतलब हो कि विश्वविद्यालय ने आगामी सत्र में 26 करोड़ 95 लाख 49 हजार 837 रुपये के घाटे का बजट पेश किया है. समिति ने विश्वविद्यालय की आय 6 करोड़ 3 लाख 26 हजार, शासन से प्राप्त आय 27 करोड़ 6 लाख 63 हजार और निजी स्रोत से आय 37 लाख 60 हजार का बजट पेश किया है. विश्वविद्यालय की कुल आय 33 करोड़ 47 लाख 49 हजार 740 रुपये और कुल व्यय 60 करोड़ 42 लाख 99 हजार 577 रुपये प्रस्तुत की गई है. इसलिए विश्वविद्यालय ने सुविधाओं के शुल्क में बढ़ोतरी का फैसला लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.