वाराणसी : जिले में समाजवादी व्यापार सभा के कार्यकर्ता राज्यपाल के नाम एक पत्र जिलाधिकारी को सौंपने के लिए जिला मुख्यालय पहुंचे. यहां जिलाधिकारी के उपस्थित न रहने पर उनके प्रतिनिधि के तौर पर आए चौकी इंचार्ज ने पत्र लेते हुए डीएम को अवगत कराने की बात कही. इस ज्ञापन में समाजवादी व्यापार सभा द्वारा अवगत कराया गया है कि यूपी स्टेट जीएसटी (एसजीएसटी) द्वारा वर्ष 2017-18 और 2018-19 के लिए 1200 पंजीकृत व्यापारियों का ऑडिट कराने की सूची जारी की है. इसका समाजवादी व्यापार सभा उत्तर प्रदेश पुरजोर विरोध करती है.
व्यापारियों से दुर्व्यवहार का आरोप
ज्ञापन में समाजवादी व्यापार सभा द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि मास्क चेकिंग के नाम पर पुलिस व्यापारियों से अमानवीय व्यवहार और अपराधियों जैसा दुर्व्यवहार कर रही है. इसका उदाहरण है पिछले दिनों आजमगढ़ में सर्राफा व्यवसायी के साथ अपराधियों जैसा दुर्व्यवहार.
राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा
समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने बताया कि व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष और सहारनपुर के विधायक संजय गर्ग के निर्देश पर समाजवादी व्यापार सभा प्रदेशव्यापी प्रदर्शन कर रही है. उसी के अंतर्गत राज्यपाल के नाम शुक्रवार को पत्रक दिया है. इसमें जीएसटी में जो विसंगति है, उसे सुधार करने की मांग उठाई गई है. साथ ही ऑडिट की बात कही गई है. उसे रोकने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें-प्रदेश में इलेक्ट्राॅनिक प्वांइट आफ परचेज डिवाइस से होगी गेहूं की खरीद