वाराणसी: देश में कोविड-19 का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, बावजूद इसके लोग खतरे से अंजान नजर आ रहे हैं. जिले के गिरजाघर इलाके में सपा कार्यकर्ताओं ने रात 9:00 बजे से लेकर 9 मिनट तक लाइटें बंदकर मोमबत्ती और दिया जलाकर देश में बढ़ रही बेरोजगारी का विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई और समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता कोविड-19 प्रोटोकॉल को भूलकर प्रदर्शन में पूरी तरह लीन दिखे. वहीं प्रदर्शन के दौरान उन्होंने मास्क तक पहनना जरूरी नहीं समझा.
दरअसल, आज वाराणसी सहित प्रदेश के अलग-अलग जिलों में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर सपा कार्यकर्ताओं ने रात 9:00 बजे से लेकर 9 मिनट तक घरों की लाइटें बंद कर दिए और मोमबत्ती जलाकर बेरोजगारी का विरोध किया है. इस क्रम में सड़कों पर उतरे समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता ना सिर्फ कोविड-19 नियमों को भूल गए, बल्कि बिना मास्क के सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए प्रदर्शन करते रहे.
कार्यकर्ताओं ने इस सड़क पर रास्ता जाम कर मोमबत्तियां जलाई गईं. कोविड 19 नियमों की धज्जियां उड़ाने के बाद समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता इस पूरे मामले में बोलने से भी बचते नजर आए. हालांकि उन्होंने विरोध प्रदर्शन कर युवा और बेरोजगारों की आवाज बुलंद करने की बात जरूर कही.
जब से देश में भाजपा सरकार आई है युवा बेरोजगारी की चरम सीमा पर जा रहा है. परिवार भूखमरी की कगार पर जा रहा है. लोग आत्महत्या करने पर मजबूर हो जा रहे हैं. आज इसी के खिलाफ बनारस के नौजवान बेरोजगार रात नौ रात्रि को अंधेरा करके मोमबत्ती जलाकर राज्य व केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
-संदीप मिश्रा, सपा नेता