वाराणसी : जिले में शुक्रवार को समाजवादी युवजन सभा के बैनर तले सपा कार्यकर्ताओं ने किसान "किसान स्मृति दिवस" मनाया. इस दौरान समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव वरुण सिंह, महानगर अध्यक्ष सत्यप्रकाश सोनकर सहित कई सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. सपा कार्यकर्ताओं ने किसानों की स्मृति में दीपक जलाकर "किसान स्मृति दिवस" मनाया.
बता दें कि 3 अक्टूबर के दिन लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में कई किसानों की मौत हुई थी. घटना के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव के आवाहन पर प्रदेश भर में सपा के नेता/कार्यकर्ता प्रत्येक महीने की 3 तारीख को "किसान स्मृति" मनाते हैं. "किसान स्मृति" पर किसानों को दीपांजलि अर्पित की जा रही है.
इसी क्रम में शुक्रवार को वाराणसी में भी समाजवादी पार्टी के द्वारा किसान "किसान स्मृति" का आयोजन किया गया. इस दौरान पार्टी के नेताओं व कार्यकताओं ने दीप जलाकर किसानों को नमन किया. इस बाबत समाजवादी युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष सत्यप्रकाश सोनकर ने बताया कि हर महीने की 3 तारीख को समाजवादी पार्टी के द्वारा किसान "किसान स्मृति" का आयोजन किया जाता है.
"किसान स्मृति" दिवस मनाकर लखीमपुर खीरी नरसंहार में मृतक किसानों के प्रति संवेदना प्रकट की जाती है. इसके माध्यम से सरकार को यह चेतावनी दी जाती है कि जब तक किसानों को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक वह आंदोलन करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों के साथ खड़ी है.
इसे पढ़ें- कानपुर में ट्रिपल मर्डर, डॉक्टर ने पत्नी और दो बच्चों को मार डाला...