ETV Bharat / state

सपा के प्रतिनिधिमंडल ने की एसपी ग्रामीण से मुलाकात - वाराणसी एसपी ग्रामीण

वाराणसी में शुक्रवार को सपा जिला अध्यक्ष सुजीत यादव पर हुए हमले पर सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध व्यक्त किया है. शनिवार को सपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसपी ग्रामीण से मुलाकात की. साथ ही कार्रवाई की मांग की.

सपा प्रतिनिधिमंडल.
सपा प्रतिनिधिमंडल.
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 4:52 PM IST

Updated : Jan 30, 2021, 5:34 PM IST

वाराणसीः समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी ग्रामीण से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने सपा जिला अध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान पर बीती रात हुए हमले से एसपी को अवगत कराया. साथ ही कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि बीते शुक्रवार की रात अज्ञात हमलावरों ने सपा जिला अध्यक्ष पर किसी मामले से नाराज होकर भट्टी लोहता स्थित कैंप कार्यालय पर हमला किया था.

वाराणसी.
सपा जिला अध्यक्ष पर हुए हमले का विरोध करते कार्यकर्ता.

जिलाध्यक्ष ने दी थाने पर तहरीर

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान का आरोप है कि भट्टी लोहता स्थित कैंप कार्यालय पर बीती रात अज्ञात हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया है कि बीती रात शुक्रवार को 3 चार पहिया वाहनों से आए 10 से अधिक असलहा धारियों ने भद्दी-भद्दी गालियां एवं जान से मारने की धमकी देते हुए कैंप कार्यालय पर तोड़फोड़ की. साथ ही कुछ सामान उठाकर ले गए. हमलावरों ने आसपास के लोगों को भी धमकाया. घरों के अंदर चले जाने के लिए ललकारा. इस संबंध में सुजीत यादव ने हमलावरों के खिलाफ लोहता थाने में तहरीर दर्ज कराई है.

सपा जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमला

इस पूरे प्रकरण को लेकर शनिवार को समाजवादी का एक प्रतिनिधिमंडल एसपी ग्रामीण से मुलाकात की. उन्हें सारे घटनाक्रम के बारे में अवगत कराया. जिला अध्यक्ष सुजीत यादव ने आरोप लगाया है कि संगठन के कार्यों, विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों एवं आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर समस्त विधानसभाओं में सघन दौरा करना होता है. आगामी चुनाव में सक्रिय भागीदारी के कारण कुछ विपक्षीगण रंजिश रखते हैं. उन्होंने घटना की जांच कराकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है.

प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री मनोज राय धूपचंडी, विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा, पूर्व विधायक समद अंसारी, संजय यादव, महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, आनन्द मौर्य, राजेश यादव नत्थू, संजय यादव, पूजा यादव, नितिकेश सिंह, प्रदीप मौर्य समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.

वाराणसीः समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी ग्रामीण से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने सपा जिला अध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान पर बीती रात हुए हमले से एसपी को अवगत कराया. साथ ही कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि बीते शुक्रवार की रात अज्ञात हमलावरों ने सपा जिला अध्यक्ष पर किसी मामले से नाराज होकर भट्टी लोहता स्थित कैंप कार्यालय पर हमला किया था.

वाराणसी.
सपा जिला अध्यक्ष पर हुए हमले का विरोध करते कार्यकर्ता.

जिलाध्यक्ष ने दी थाने पर तहरीर

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान का आरोप है कि भट्टी लोहता स्थित कैंप कार्यालय पर बीती रात अज्ञात हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया है कि बीती रात शुक्रवार को 3 चार पहिया वाहनों से आए 10 से अधिक असलहा धारियों ने भद्दी-भद्दी गालियां एवं जान से मारने की धमकी देते हुए कैंप कार्यालय पर तोड़फोड़ की. साथ ही कुछ सामान उठाकर ले गए. हमलावरों ने आसपास के लोगों को भी धमकाया. घरों के अंदर चले जाने के लिए ललकारा. इस संबंध में सुजीत यादव ने हमलावरों के खिलाफ लोहता थाने में तहरीर दर्ज कराई है.

सपा जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमला

इस पूरे प्रकरण को लेकर शनिवार को समाजवादी का एक प्रतिनिधिमंडल एसपी ग्रामीण से मुलाकात की. उन्हें सारे घटनाक्रम के बारे में अवगत कराया. जिला अध्यक्ष सुजीत यादव ने आरोप लगाया है कि संगठन के कार्यों, विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों एवं आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर समस्त विधानसभाओं में सघन दौरा करना होता है. आगामी चुनाव में सक्रिय भागीदारी के कारण कुछ विपक्षीगण रंजिश रखते हैं. उन्होंने घटना की जांच कराकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है.

प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री मनोज राय धूपचंडी, विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा, पूर्व विधायक समद अंसारी, संजय यादव, महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, आनन्द मौर्य, राजेश यादव नत्थू, संजय यादव, पूजा यादव, नितिकेश सिंह, प्रदीप मौर्य समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.

Last Updated : Jan 30, 2021, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.