ETV Bharat / state

काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव: सछास-एनएसयूआई का दबदबा रहा कायम

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव में एक बार फिर से सछास और एनएसयूआई का दबदबा दिखा. छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर जहां समाजवादी छात्रसभा के विमलेश यादव ने जीत दर्ज की तो वहीं नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने 2 सीटों पर जीत हासिल की. एबीवीपी को इस चुनाव में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.

author img

By

Published : Feb 25, 2021, 10:50 PM IST

kashi vidyapeeth students union election result 2021
काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव परिणाम.

वाराणसी : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में गुरुवार को काफी गहमागहमी के साथ छात्रसंघ चुनाव संपन्न हुआ. सुबह 9 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ, तो वहीं देर शाम चुनाव के परिणाम भी घोषित कर दिए गए. घोषित हुए परिणाम के अनुसार समाजवादी छात्र सभा और एनएसयूआई का फिर से दबदबा कायम रहा.

सछास-एनएसयूआई का दबदबा रहा कायम.

समाजवादी छात्रसभा-एनएसयूआई ने लहराया परचम

बता दें कि चार पदों पर घमासान मचा हुआ था. छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर समाजवादी छात्रसभा के विमलेश यादव ने जीत दर्ज की तो वहीं नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने 2 सीटों पर जीत हासिल की. उनमें उपाध्यक्ष संदीप पाल और महामंत्री के प्रफुल पांडे शामिल रहे. इसी क्रम में निर्दलीय प्रत्याशी आशीष गोस्वामी ने पुस्तकालय मंत्री पद पर अपनी जीत सुनिश्चित की.

47.38 फीसदी हुआ मतदान

बता दें कि सुबह 9 बजे से मतदान आरंभ हुआ, जहां 2 बजे तक विद्यार्थियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. गौरतलब हो कि चुनाव में सिर्फ 4294 विद्यार्थियों ने ही अपने मतदान का प्रयोग किया. इनमें 2,886 छात्र और 1,488 छात्राएं शामिल थीं. जबकि मतदाताओं की संख्या 9062 थी. इसे देखते हुए मतदान के लिए कुल 23 बूथ बनाए गए थे, जिनमें 13 बूथ लड़कों के लिए और 10 बूथ लड़कियों के लिए थे. यहां सिर्फ 47.38 फ़ीसदी मतदान हुआ.

31 मार्च के बाद शहर में नहीं चलेंगे पेट्रोल वाले ऑटो


'विश्वविद्यालय का बढ़ाना है गौरव'

नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष विमलेश यादव ने बताया कि इस जीत का मुझे बेहद हर्ष है. विद्यापीठ क्रांतिकारियों की भूमि है और इसी का परिणाम है कि यह हर दिन आगे बढ़ रही है. हमारा प्रयास होगा कि हम विद्यापीठ के गौरव को और बढ़ाएं और विद्यार्थियों तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाएं.

एक नजर प्रत्याशियों पर

  • अध्यक्ष पद : आलोक रंजन, शशि शेखर सिंह, विमलेश यादव
  • उपाध्यक्ष : संदीप पाल, संजय कुमार यादव, शशिधर जायसवाल
  • महामंत्री: अभय शक्ति सिंह, अमन भारद्वाज, प्रफुल्ल पांडे
  • पुस्तकालय मंत्री : अंकित वर्मा, आशीष गोस्वामी

वाराणसी : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में गुरुवार को काफी गहमागहमी के साथ छात्रसंघ चुनाव संपन्न हुआ. सुबह 9 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ, तो वहीं देर शाम चुनाव के परिणाम भी घोषित कर दिए गए. घोषित हुए परिणाम के अनुसार समाजवादी छात्र सभा और एनएसयूआई का फिर से दबदबा कायम रहा.

सछास-एनएसयूआई का दबदबा रहा कायम.

समाजवादी छात्रसभा-एनएसयूआई ने लहराया परचम

बता दें कि चार पदों पर घमासान मचा हुआ था. छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर समाजवादी छात्रसभा के विमलेश यादव ने जीत दर्ज की तो वहीं नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने 2 सीटों पर जीत हासिल की. उनमें उपाध्यक्ष संदीप पाल और महामंत्री के प्रफुल पांडे शामिल रहे. इसी क्रम में निर्दलीय प्रत्याशी आशीष गोस्वामी ने पुस्तकालय मंत्री पद पर अपनी जीत सुनिश्चित की.

47.38 फीसदी हुआ मतदान

बता दें कि सुबह 9 बजे से मतदान आरंभ हुआ, जहां 2 बजे तक विद्यार्थियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. गौरतलब हो कि चुनाव में सिर्फ 4294 विद्यार्थियों ने ही अपने मतदान का प्रयोग किया. इनमें 2,886 छात्र और 1,488 छात्राएं शामिल थीं. जबकि मतदाताओं की संख्या 9062 थी. इसे देखते हुए मतदान के लिए कुल 23 बूथ बनाए गए थे, जिनमें 13 बूथ लड़कों के लिए और 10 बूथ लड़कियों के लिए थे. यहां सिर्फ 47.38 फ़ीसदी मतदान हुआ.

31 मार्च के बाद शहर में नहीं चलेंगे पेट्रोल वाले ऑटो


'विश्वविद्यालय का बढ़ाना है गौरव'

नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष विमलेश यादव ने बताया कि इस जीत का मुझे बेहद हर्ष है. विद्यापीठ क्रांतिकारियों की भूमि है और इसी का परिणाम है कि यह हर दिन आगे बढ़ रही है. हमारा प्रयास होगा कि हम विद्यापीठ के गौरव को और बढ़ाएं और विद्यार्थियों तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाएं.

एक नजर प्रत्याशियों पर

  • अध्यक्ष पद : आलोक रंजन, शशि शेखर सिंह, विमलेश यादव
  • उपाध्यक्ष : संदीप पाल, संजय कुमार यादव, शशिधर जायसवाल
  • महामंत्री: अभय शक्ति सिंह, अमन भारद्वाज, प्रफुल्ल पांडे
  • पुस्तकालय मंत्री : अंकित वर्मा, आशीष गोस्वामी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.