ETV Bharat / state

Sant Niranjan Das: सुखबीर सिंह बादल पहुंचे पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी, इस मंदिर में किया दर्शन - अखिलेश यादव

पंजाब अकाली दल के अध्यक्ष व पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) वाराणसी के संत गुरु रविदास के मंदिर में मत्था टेककर लंगर हाल में प्रसाद चखा. उन्होंने कहा कि यहां आने वाले लोग बहुत ही भाग्यशाली हैं.

पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल
पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 7:12 PM IST

Updated : Feb 4, 2023, 7:50 PM IST

पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने बताया.

वाराणसीः धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी के श्री गोवर्धनपुर स्थित संत गुरु रविदास के मंदिर पर मत्था टेकने के लिए पंजाब अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले संत शिरोमणि की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दर्शन प्राप्त किया. साथ ही मंदिर प्रांगण में संत निरंजन दास के साथ बैठक की. साथ ही कुछ देर तक वार्ता कर संत निरंजन दास का आशीर्वाद प्राप्त किया.

पंजाब अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पहली बार बनारस के पवित्र मंदिर में आए. जहां उन्होंने दर्शन करने के बाद लंगर हाल में जाकर प्रसाद चखकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए. संत रविदास शिरोमणि की 646 जयंती के अवसर पर रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबा के दरबार में पहुंचेंगे.

सुखविंदर सिंह बादल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मुझे बहुत खुशी हुई है. उन्होंंने कहा कि बनारस बहुत ही पवित्र धरती है. योग गुरु की नगरी है. उन्होंने कहा कि देश छोड़िए विदेशों से भी लोग यहां दर्शन करने के लिए आते हैं. इसके साथ ही तीर्थ यात्रा पर भी लोग यहां आए हैं. उन्होंने कहा कि यहां आने वाले वालो लोग बहुत ही भाग्यशाली हैं. रविदास के नाम पर कॉरिडोर बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे देश में सभी धर्मों के लोग रहते हैं. सभी धर्मों को एक बनाकर लाया जाए, तभी देश आगे बढ़ेगा. एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाने वालों से देश को खतरा है. वह देश की तरक्की नहीं चाहेंगे. साथ ही राजनीतिक बातों पर वह धन्यवाद कहते हुए नजर आए.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती, देश के तमाम दिग्गज नेता इस पावन भूमि पर मत्था टेकने जरूर आते हैं. इस बार भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले दिन बाबा के दरबार में आएंगे.


यह भी पढ़ें- गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिज अरविंद कुमार ने बाबा विश्वनाथ के किए दर्शन

पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने बताया.

वाराणसीः धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी के श्री गोवर्धनपुर स्थित संत गुरु रविदास के मंदिर पर मत्था टेकने के लिए पंजाब अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले संत शिरोमणि की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दर्शन प्राप्त किया. साथ ही मंदिर प्रांगण में संत निरंजन दास के साथ बैठक की. साथ ही कुछ देर तक वार्ता कर संत निरंजन दास का आशीर्वाद प्राप्त किया.

पंजाब अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पहली बार बनारस के पवित्र मंदिर में आए. जहां उन्होंने दर्शन करने के बाद लंगर हाल में जाकर प्रसाद चखकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए. संत रविदास शिरोमणि की 646 जयंती के अवसर पर रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबा के दरबार में पहुंचेंगे.

सुखविंदर सिंह बादल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मुझे बहुत खुशी हुई है. उन्होंंने कहा कि बनारस बहुत ही पवित्र धरती है. योग गुरु की नगरी है. उन्होंने कहा कि देश छोड़िए विदेशों से भी लोग यहां दर्शन करने के लिए आते हैं. इसके साथ ही तीर्थ यात्रा पर भी लोग यहां आए हैं. उन्होंने कहा कि यहां आने वाले वालो लोग बहुत ही भाग्यशाली हैं. रविदास के नाम पर कॉरिडोर बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे देश में सभी धर्मों के लोग रहते हैं. सभी धर्मों को एक बनाकर लाया जाए, तभी देश आगे बढ़ेगा. एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाने वालों से देश को खतरा है. वह देश की तरक्की नहीं चाहेंगे. साथ ही राजनीतिक बातों पर वह धन्यवाद कहते हुए नजर आए.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती, देश के तमाम दिग्गज नेता इस पावन भूमि पर मत्था टेकने जरूर आते हैं. इस बार भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले दिन बाबा के दरबार में आएंगे.


यह भी पढ़ें- गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिज अरविंद कुमार ने बाबा विश्वनाथ के किए दर्शन

Last Updated : Feb 4, 2023, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.