ETV Bharat / state

वाराणसी में ताजिया जुलूस के दौरान बवाल, दो पक्षों के 6 से अधिक लोग घायल - Fight in Kardhana village

वाराणसी में बवाल.
वाराणसी में बवाल.
author img

By

Published : Aug 9, 2022, 3:49 PM IST

Updated : Aug 9, 2022, 6:34 PM IST

15:44 August 09

करधना गांव में ताजिया जुलूस के दौरान मारपीट

वाराणसी में ताजिया जुलूस के दौरान बवाल.

वाराणसीः मिर्जामुराद के करधना गांव में मंगलवार को मुहर्रम त्योहार पर ताजिया जुलूस निकलने को लेकर जमकर बवाल हुआ. ताजिया ले जाने के दौरान सड़क के किनारे जामुन की पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ और जमकर ईंट पत्थर चले. इस विवाद में एक पक्ष से आदर्श जायसवाल, राजन जायसवाल, राहुल जायसवाल, खदेरू जायसवाल, बबलू जायसवाल, सत्य प्रकाश जायसवाल समेत आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. सूचना पर आईजी रेंज के सत्य नारायण व पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण, एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह एडिशनल एसपी नीरज पांडे, उप जिलाधिकारी राजातालाब गिरीश चन्द द्विवेदी, छेत्रधिकारी बड़ागांव समेत कई थानों की पुलिस व पीएसी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने विवाद कर रहे लोगो को खदेड़ा घटना के दौरान घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकान्त त्रिपाठी ने बताया कि जंसा थाना क्षेत्र के एक कस्बे से ताजिया मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के करधना गांव में आई थी. यहां पर पेड़ों की पतली-पतली डाली थी. उन्हीं के काटने को लेकर विवाद हो गया है. हिंदू पक्ष कह रहा था कि पेड़ की डाल मैं काटूंगा, जबकि मुस्लिम पक्ष काटने लगा. इसी को लेकर विवाद हो गया और दोनों पक्षों द्वारा पथराव किया गया, जिसमें कुछ लोगों को चोट आई है. ग्रामीणों का कहना था कि ताजिया ले जा रहे लोग धारदार हथियार से हमला किया है. जबकि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने ऐसी घटना होने से इनकार किया है,

इसे भी पढ़ें-बरेली में ताजिया जुलूस के दौरान विवाद, जमकर हुआ पथराव


पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि अभी मौके पर शांति व्यवस्था है. जिनकी ताजिया थी, वह लोग अपने घर चले गए हैं, उनको बुला कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. गांव में सुरक्षा की दृष्टि से फोर्स तैनात कर दिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. विवाद में किसी भी धारदार हथियार का प्रयोग नहीं किया गया है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस रास्ते से ताजिया कभी नहीं गया था. ताजिया नई बस्ती जंसा गांव से भटपुरवा करधना चौक पर जा रहा था. यहां पर पेड़ काटने के लेकर दोनों पक्ष आमने सामने हुए. एक दूसरे पर पत्थर चलाया गया.

15:44 August 09

करधना गांव में ताजिया जुलूस के दौरान मारपीट

वाराणसी में ताजिया जुलूस के दौरान बवाल.

वाराणसीः मिर्जामुराद के करधना गांव में मंगलवार को मुहर्रम त्योहार पर ताजिया जुलूस निकलने को लेकर जमकर बवाल हुआ. ताजिया ले जाने के दौरान सड़क के किनारे जामुन की पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ और जमकर ईंट पत्थर चले. इस विवाद में एक पक्ष से आदर्श जायसवाल, राजन जायसवाल, राहुल जायसवाल, खदेरू जायसवाल, बबलू जायसवाल, सत्य प्रकाश जायसवाल समेत आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. सूचना पर आईजी रेंज के सत्य नारायण व पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण, एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह एडिशनल एसपी नीरज पांडे, उप जिलाधिकारी राजातालाब गिरीश चन्द द्विवेदी, छेत्रधिकारी बड़ागांव समेत कई थानों की पुलिस व पीएसी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने विवाद कर रहे लोगो को खदेड़ा घटना के दौरान घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकान्त त्रिपाठी ने बताया कि जंसा थाना क्षेत्र के एक कस्बे से ताजिया मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के करधना गांव में आई थी. यहां पर पेड़ों की पतली-पतली डाली थी. उन्हीं के काटने को लेकर विवाद हो गया है. हिंदू पक्ष कह रहा था कि पेड़ की डाल मैं काटूंगा, जबकि मुस्लिम पक्ष काटने लगा. इसी को लेकर विवाद हो गया और दोनों पक्षों द्वारा पथराव किया गया, जिसमें कुछ लोगों को चोट आई है. ग्रामीणों का कहना था कि ताजिया ले जा रहे लोग धारदार हथियार से हमला किया है. जबकि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने ऐसी घटना होने से इनकार किया है,

इसे भी पढ़ें-बरेली में ताजिया जुलूस के दौरान विवाद, जमकर हुआ पथराव


पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि अभी मौके पर शांति व्यवस्था है. जिनकी ताजिया थी, वह लोग अपने घर चले गए हैं, उनको बुला कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. गांव में सुरक्षा की दृष्टि से फोर्स तैनात कर दिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. विवाद में किसी भी धारदार हथियार का प्रयोग नहीं किया गया है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस रास्ते से ताजिया कभी नहीं गया था. ताजिया नई बस्ती जंसा गांव से भटपुरवा करधना चौक पर जा रहा था. यहां पर पेड़ काटने के लेकर दोनों पक्ष आमने सामने हुए. एक दूसरे पर पत्थर चलाया गया.

Last Updated : Aug 9, 2022, 6:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.